Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र की सोमवार से शुरुआत हो गई है इस बीच राज्य की सियासत में एक बार फिर कुछ बड़ा उलटफेर होने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं।दरअसल,दावा किया जा रहा है कि,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से शिवसेना को बीजेपी में विलय करने की बात कही है ऐसा दावा हालांकि बीजेपी या फिर शिवसेना की ओर से नहीं किया गया है बल्कि शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत की ओर से किया गया है संजय राउत के इस दावे से महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा बवाल खड़ा होने की संभावना है।
महाराष्ट्र की सियासत में क्या फिर फूटेगा बम?

22 फरवरी को एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी अब इसी मुलाकात को लेकर संजय राउत ने दावा किया है कि,एकनाथ शिंदे की शिवसेना जल्द बीजेपी में मिल जाएगी क्योंकि एकनाथ शिंदे देवेंद्र फडणवीस से खुश नहीं इसकी शिकायत करने शिंदे अमित शाह के पास गए थे।संजय राउत ने यह दावा सामना में किया है।संजय राउत ने सामना में प्रकाशित एक लेख में लिखा,एकनाथ शिंदे ने 22 फरवरी की सुबह पुणे के गोरेगांव में अमित शाह से मुलाकात की उनकी यह मुलाकात कोरेगांव पार्क स्थित वेस्टइन होटल में हुई।
शिवसेना के BJP में विलय होने की अटकलें तेज

संजय राउत ने लिखा अमित शाह से मिलने के लिए एकनाथ शिंदे सुबह 4 बजे तक जागते रहे संजय राउत ने दावा किया है अमित शाह से मुलाकात के बाद जब एकनाथ शिंदे बाहर आएं तो उनका चेहरा लटका हुआ था।संजय राउत ने कहा,एकनाथ शिंदे अमित शाह के पास देवेंद्र फडणवीस की शिकायत लेकर पहुंचे थे लेकिन जब बातचीत कर वह बाहर आए तो उनके चेहरे पर संतोषजनक भाव नहीं था।वहीं संजय राउत की ओर से किए गए इन दावों के बाद जहां महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी गरमाहट देखी जा रही है तो वहीं सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत से पहले रविवार को महायुति सरकार के तीन प्रमुख नेता देवेंद्र फडणवीस,एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने एकसाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
बजट सत्र से पहले महायुति सरकार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

रविवार को महायुति सरकार के तीन प्रमुख नेताओं की ओर से की जा रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार ने एकनाथ शिंदे को लेकर मीडिया के सामने चुटकी ली जिस पर देवेंद्र फडणवीस भी मुस्कुरा पड़ा।अजित पवार ने शिंदे को लेकर कहा,अगर आप अपनी सीएम की कुर्सी नहीं बचा पाए तो इसमें मेरा क्या दोष है?
बजट सत्र की शुरुआत से पहले एकनाथ शिंदे ने कहा,यह महागठबंधन सरकार का दूसरा सत्र है और चुनाव के बाद सरकार का पहला बजट है उन्होंने कहा,भले महागठबंधन सरकार का कार्यकाल नया है लेकिन टीम अभी भी वही है हम दोनों (एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस) के बीच केवल सीट की अदला-बदली हुई है लेकिन अजित पवार की सीट वही है उनके इसी बयान पर अजित पवार ने एकनाथ शिंदे को लेकर कहा था,आप अपनी सीएम की कुर्सी नहीं बचा पाए तो इसमें मेरा क्या दोष?