Sambhal Jama Masjid: मुरादाबाद के कल्कि पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम एक निजी कार्यक्रम में मुरादाबाद पहुंचे।जहां उन्होंने औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि,भारत और सनातन संस्कृति में कब्रें तोड़ने की परंपरा नहीं रही है उन्होंने इसे तालिबान और बांग्लादेश की प्रवृत्ति बताया और कहा,सनातन धर्म दुश्मनों के मरने के बाद भी सम्मान देता है।राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि,उद्धव ठाकरे पर राहुल गांधी का नकारात्मक प्रभाव है और संजय राउत के साथ मिलकर वे देश के विभाजन की साजिश रच रहे हैं।
संभल में पत्रकारों से मुखातिब हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम

पौराणिक तीर्थ नगरी संभल के मामले पर उन्होंने कहा कि,यह भगवान कल्कि के अवतार की भूमि है और वहां पहले से ही चमत्कारिक संकेत दिखने लगे हैं।कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संभल की जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर कहा,रंग किसी संप्रदाय का नहीं होता है जितने भी रंग हैं ये सभी भारतीय संस्कृति के हैं और मुझे नहीं लगता कि,इस विवाद के पीछे कोई मजबूत तर्क है।
कांग्रेस की स्थिति के लिए राहुल गांधी को ठहराया जिम्मेदार
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि,कांग्रेस अब लगभग खत्म हो चुकी है उन्होंने कहा कांग्रेस की “दुकान” बंद होने वाली है क्योंकि अब न तो वहां कोई सौदा बचा है और न ही कोई ग्राहक।कांग्रेस की इस स्थिति के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा,कांग्रेस तभी बच सकती है जब राहुल गांधी को हटाया जाए।राहुल गांधी को न तो भारतीय संस्कृति की समझ है और न ही समाज की वास्तविकता का, यही वजह है कांग्रेस हर चुनाव में हार का सामना कर रही है।प्रमोद कृष्णम ने कहा जब तक राहुल गांधी कांग्रेस में हैं कांग्रेस पार्टी नहीं पनप सकती है।
4.50 एकड़ में होगा श्री कल्किधाम का निर्माण

श्रीकल्कि धाम के निर्माण संबंधी विषय पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा,21 मार्च से कल्किधाम का विधिवत रुप से निर्माण शुरु हो जाएगा निर्माण नागर शैली में हो रहा है जिसमें लोहे और स्टील का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।4.50 एकड़ में इसका निर्माण होगा जिसकी ऊंचाई 171 फीट होगी भगवान विष्णु के 10 अवतारों के 10 अलग-अलग गर्भगृह होंगे धाम में 11वां गर्भगृह माता वैष्णो देवी का होगा।प्रमोद कृष्णम ने कहा,दुनिया का पहला धाम होगा जो भगवान श्रीकल्कि के अवतार से पहले बन रहा है।