Jantar-Mantar:ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से लाए जा रहे वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया।धरना प्रदर्शन में बोर्ड के सदस्यों ने विपक्ष के सदस्यों को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जिसके चलते एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए ओवैसी ने कहा,यह कानून वक्फ संपत्ति को नहीं बचाएगा बल्कि मुसलमानों की जमीनों को उनसे छीन लेगा।

वक्फ संशोधन बिल पर AIMPLB का विरोध प्रदर्शन
ओवैसी ने एनडीए के सहयोगी नीतीश कुमार,चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान से इस बिल को अपना समर्थन न देने की अपील की।ओवैसी ने कहा,ये बिल मुसलमानों से उनकी मस्जिदों को छीनने के लिए लाया जा रहा है उन्होंने कहा,अगर इस बिल का समर्थन करते हैं तो जब तक दुनिया है तब तक भारत के मुसलमान ये बात याद रखेंगे।असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,हम चंद्रबाबू नायडू,चिराग पासवान साहब और नीतीश कुमार पर सवाल खड़े कर रहे हैं।याद रहे कि,जब तक दुनिया कायम रहेगी और इस नाजुक वक्त में इस बिल का समर्थन करेंगे तो आपको मुसलमान कभी माफ नहीं करेंगे आपके समर्थन की वजह से ये कानून बनेगा इसलिए हम उनसे कह रहे हैं,आप इस अनकॉन्स्टिट्यूशनल बिल को समर्थन मत दीजिए।

बिल का मकसद मुसलमानों से उनकी मस्जिद,कब्र को छीनना है-ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर आरोप लगाया कि,बिल का मकसद मुसलमानों से उनकी मस्जिद,दरगाह और कब्रों को छीनना है।उन्होंने कहा,हमारा सवाल सिर्फ यही है अगर गुरुद्वारों, मंदिरों में कोई गैर-सिख या गैर-हिंदू मेंबर नहीं बन सकता तो मुसलमान के इस वक्फ में क्यों बन सकता है?उन्होंने कहा,अगर नरेंद्र मोदी इस मुल्क के अमन को खराब करना चाहते हैं वो मंदिरों और मस्जिदों के झगड़ों में इजाफा करना चाहते हैं तो ये उनकी जिम्मेदारी रहेगी।

“बिल वक्फ संपत्ति को खत्म करने के लिए है”
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,हमारा काम विरोध करना है क्योंकि वक्फ संशोधन बिल असंवैधानिक है।यह बिल वक्फ संपत्ति को बचाने के लिए नहीं है,न ही अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए है बल्कि वक्फ संपत्ति को खत्म करने के लिए है। कब्रिस्तान,दरगाह मुसलमानों से छीनने के लिए है उनके इरादे खराब हैं और वे देश में दूरियां बढ़ाना चाहते हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष खालिद सैफुल्ला रहमानी ने कहा,मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देश के मुस्लिमों को जगाने का काम किया है। हमारी यह लड़ाई सिर्फ वक्फ के बचाव के लिए नहीं संविधान को बचाने, जुल्म और नाइंसाफी के खिलाफ लड़ाई है।इस लड़ाई को लंबे समय तक लड़ेंगे जोर-जबरदस्ती से कानून पारित होता है तो उसी अंदाज में उनको जवाब दिया जाएगा।