Yogi government: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार अपने कार्यकाल के 8 साल पूरे करने वाली है…इससे पहले अपराध पर लगाम लगाती एक रिपोर्ट पेश हुई है…जो बता रही है कि,यूपी में किस कदर अपराधियों की कमर टूट चुकी है..अपराध पर लगाम…अपराधियों का काम तमाम… यूपी में सिर्फ कानून का गुणगान…जी हां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जबसे यूपी के सिरमौर बने हैं तबसे बड़े से बड़े अपराधियों पर कानून का वो चाबूक चला है जिससे वो पानी भी नहीं मांग रहे हैं…. कायदे प्लस कानून के सख्त हिमायती माने जाने वाले योगी आदित्यनाथ के शासन काल में या तो अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं या फिर परलोक सिधार चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में योगी शासनकाल में टूटी अपराधियों की कमर

गले में तख्ती, आंखों में प्रायश्चित और मन में डर…ये खौफ केवल एक दिन में नहीं बना…प्रदेश में जब साल 2017 में सत्ता का फेरबदल हुआ बस तभी से अपराधियों का काउंटडाउन शुरू हो गया था… कभी भी कानून से समझौता न करने का नतीजा है कि आज यूपी से संगठित अपराध का पूरी तरह से खात्मा हो चुका है..अपराधियों में इतना खौफ ना किसी सरकार में था ना है और ना ही रहेगा… हमेशा अपराधियों पर अपनी आंखे तरेरने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कभी सूबे का क्राइम ग्राफ बढ़ने नहीं दिया… अपराधियों का फन कुचलने के सबसे बड़े फनकार योगी आदित्यनाथ ही माने जाते हैं।
मुख्तार,अतीक और विकास दुबे जैसे दुर्दांत अपराधी हुए ढेर
सीएम योगी के शासन काल में केवल अपराधी ही नहीं बल्कि दुर्दांत अपराधियों ने भी दम तोड़ा है…. जिन्होंने जुर्म केवल किया ही नहीं बल्कि उसमें महारत हासिल की थी….जैसे मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और विकास दुबे समेत कई ऐसे माफिया जो मिट्टी में मिल चुके हैं….जब प्रयागराज में उमेश पाल की खुलेआम हत्या कर दी गई थी तब सदन के प्राचीर के अंदर से सीएम योगी की गर्जना मात्र से ही अपराधियों के कलेजे कांप उठे थे।
यूपी में योगी आदित्यनाथ ने कैसे क्राइम पर कंट्रोल किया है उसका आंकड़ा जारी हुआ है…. 222 अपराधी एनकाउंटर में ढेर…एनकाउंर में 8118 अपराधी घायल हुए…20221 इनामी बदमाश अरेस्ट…79984 अपराधियों पर गैंगस्टर के तहत एक्शन….930 अपराधियों के खिलाफ NSA सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने संगठित अपराध को इस कदर कुचला कि या तो वो दम तोड़ चुका है या फिर यूपी छोड़ चुका है…कई बड़े अपराधियों का काम तमाम हो चुका है।
यूपी में अबतक 130 आतंकी हो चुके गिरफ्तार

राज्य में चार स्तरीय एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन कर 66,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि को अब तक अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है… 2017 से अब तक एसटीएफ ने 130 आतंकवादियों, 171 रोहिंग्या बांग्लादेशी अपराधियों और सहयोगियों को गिरफ्तार किया है…ये आंकड़े गवाही दे रहे हैं बेहतर कानून व्यवस्था की… ये आंकडे बता रहे हैं कि यूपी में एक बेहतर शासक के हाथ में उसकी बागडोर है… अब संगठित अपराध तो छोड़िए लोग अपराध करने से भी घबराते हैं।