IPL 2025: आईपीएल 2025 के रोमांच का आगाज इसी सप्ताह होने जा रहा है और सभी टीमें अपने-अपने कप्तानों का ऐलान कर चुकी हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान तय होने में थोड़ा वक्त लगा था, लेकिन अब यह घोषणा हो चुकी है कि अक्षर पटेल इस टीम की कप्तानी संभालेंगे। इस बार आईपीएल में दस ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी-अपनी टीमों की कमान संभालेंगे। इनमें से सबसे महंगे कप्तान का नाम क्या है और सबसे सस्ते कप्तान कौन हैं, यह जानना भी दिलचस्प होगा।
Read More: Mayank Yadav की फिटनेस से IPL में होगा बड़ा उलटफेर! LSG को मिलेगा उनका दमदार साथ?
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बनाया रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 के सबसे महंगे कप्तान की बात करें तो वह हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत। नीलामी के दौरान पंत पर 27 करोड़ रुपये की बोली लगी थी और उन्हें टीम ने सबसे बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। इस तरह वह आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके लिए अब तक किसी खिलाड़ी पर इतनी अधिक बोली नहीं लगी। ऋषभ पंत इस साल आईपीएल के सबसे महंगे कप्तान हैं।
श्रेयस अय्यर बने आईपीएल 2025 के दूसरे सबसे महंगे कप्तान

ऋषभ पंत के बाद आईपीएल 2025 के दूसरे सबसे महंगे कप्तान हैं श्रेयस अय्यर, जिनके लिए आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे। यह भी एक बड़ा आंकड़ा है, जो उन्हें इस साल के आईपीएल में दूसरे सबसे महंगे कप्तान के रूप में स्थापित करता है। श्रेयस अय्यर ने भी अपनी कप्तानी में टीम को सफल बनाने की पूरी कोशिश की है।
पैट कमिंस और रुतुराज गायकवाड का स्थान

इसके बाद तीसरे नंबर पर आते हैं पैट कमिंस, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वह इस साल आईपीएल 2025 के तीसरे सबसे महंगे कप्तान हैं। साथ ही, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कप्तान रुतुराज गायकवाड को भी 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
अक्षर पटेल और शुभमन गिल की रिटेन फीस
दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है और उन्हें 16.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इसी तरह, गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को 16.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है और वह भी टीम के कप्तान के रूप में दिखेंगे। दोनों युवा कप्तान आईपीएल में अपनी कप्तानी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
मुंबई इंडियंस और आरसीबी के कप्तान का ऐलान

मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान हार्दिक पांड्या को 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 करोड़ रुपये में रजत पाटीदार को अपना कप्तान बनाने का फैसला लिया है। ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
सस्ते कप्तान की लिस्ट में अजिंक्य रहाणे का नाम

अब बात करते हैं सबसे सस्ते कप्तान की, तो वह हैं अजिंक्य रहाणे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें केवल 1.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया और कप्तानी का जिम्मा सौंपा। रहाणे ने इस साल के आईपीएल में अपनी टीम को बेहतर दिशा देने का काम किया है, और उनका कप्तानी में अनुभव टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है।आईपीएल 2025 में विभिन्न कप्तानों की रिटेन फीस और उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी। इस बार आईपीएल में युवा और अनुभवी कप्तान दोनों अपनी टीमों का नेतृत्व करेंगे, और उनकी कप्तानी से जुड़े कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
Read More: WPL 2025 Final: Mumbai Indians ने जीता खिताब, Delhi Capitals को मिली हार फिर भी हुई मालामाल