Arvind Kejriwal News: दिल्ली के चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी,कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच छिड़े वॉर के बीच अब इस सियासी दंगल में असदुद्दीन ओवैसी की दमदार एंट्री हो गई है।गुरुवार को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ओखला विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने अरविंद केजरीवाल के ऊपर जमकर हमला बोला है।दिल्ली विधानसभा चुनाव में 2 सीटों पर लड़ रही एआईएमआईएम ने जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
Read More: Delhi चुनाव के समय केजरीवाल को सताई मिडिल क्लास की चिंता? केंद्र सरकार के सामने रखी ये 7 बड़ी मांगें
दिल्ली के चुनावी दंगल में ओवैसी की एंट्री
![दिल्ली के चुनावी दंगल में ओवैसी की एंट्री](https://primetvindia.com/wp-content/uploads/2025/01/%E0%A4%93%E0%A4%B5%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A5%80.jpg)
ओवैसी ने ओखला में चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल को ओखला की गलियों में आने की चुनौती दी और कहा कि,उन पर लोग यहां चप्पलें बरसाएंगे।ओखला विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे एआईएमआईएम प्रत्याशी और दिल्ली दंगे के आरोषी शिफा-उर-रहमान ओवैसी यहां प्रचार करने पहुंचे जहां ओखला विधानसभा क्षेत्र की हालत देखकर ओवैसी ने केजरीवाल को खूब खरी-खोटी सुनाई।
केजरीवाल के ऊपर चप्पलें बरसाएगी अवाम-ओवैसी
![केजरीवाल के ऊपर चप्पलें बरसाएगी अवाम-ओवैसी](https://primetvindia.com/wp-content/uploads/2025/01/%E0%A4%93%E0%A4%B5%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A5%80-1.jpg)
असदुद्दीन ओवैसी ने केजरीवाल से पूछा ओखला का विकास क्यों नहीं हुआ 10 साल से अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री हैं हर जगह विकास हो रहा यहां क्यों नहीं हुआ।ओवैसी ने कहा मैंने यहां गलियों की बदहाली देखी है इन गलियों में पैदल चला हूं तुम 10 मिनट चलकर दिखाओ मुझ पर तो फूल बरसाए गए तुम्हारे ऊपर यहां की अवाम चप्पलें बरसाएगी।ओवैसी ने कहा,10 साल में यहां सड़क पर इतने गड्ढे हैं,जगह-जगह गंदगी है सफाई का कोई इंतजाम नहीं और 10 साल से ये बाजा बजा रहे हैं।
PM मोदी और केजरीवाल दोनों भाई जैसे-ओवैसी
![PM मोदी और केजरीवाल दोनों भाई जैसे-ओवैसी](https://primetvindia.com/wp-content/uploads/2025/01/%E0%A4%93%E0%A4%B5%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A5%80-2.jpg)
शाहीनबाग विधानसभा सीट पर एआईएमआईएम चीफ सदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि,अरविंद केजरीवाल तुम सुबह यहां आ जाओ, मैं भी यहां सुबह आ जाता हूं।तुम्हें एक आवाज सुनाई देगी….पानी ले लो, पानी ले लो पहले मंजिल पर कहा जाएगा 25 रुपये,दूसरे मंजिल पर कहा जाएगा 30 रुपये।अरे मफलर कितना झूठ बोलेगा तू पानी फ्री कर दिया,बिजली फ्री कर दी. मोदी जी भी बोल रहे ये फ्री लो, वो फ्री लो ये लोग क्या अब्बा के अकाउंट से दे रहे हैं।ओवैसी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि,मोदी और केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है दोनों एक ही कपड़े के पुतले हैं।दोनों भाई जैसे हैं एक ही सिक्के के दो पहलू हैं दोनों आरएसएस की विचारधारा से निकले हैं एक इसकी शाखा से और दूसरा इसकी संस्थाओं से।
Read More: 2 फरवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा राष्ट्रपति भवन,सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कर सकेंगे भ्रमण