चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान के कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में एक दिलचस्प मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में, जहां एक ओर पाकिस्तान की पिच को बल्लेबाजी के लिए आसान माना जाता है, वहीं गेंदबाजों को भी शुरुआत से ही मदद मिल रही है। पिच पर गेंद को टर्न मिल रहा है, जिससे स्पिनर्स को बड़ी सहायता मिल रही है। इसकी वजह से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा। हालांकि, इस मुश्किल स्थिति में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने शतक जड़कर अपनी टीम को संजीवनी दी है।
Read More:DC W vs RCB W:आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत
विल ने वनडे में चौथा शतक किया पूरा

विल यंग ने वनडे क्रिकेट में अपना चौथा शतक पूरा किया। 32 वर्षीय इस बल्लेबाज ने 107 गेंदों पर शतक पूरा किया, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। यंग ने पहली बार न्यूजीलैंड के बाहर अपना शतक बनाया है, जो उनके लिए एक विशेष उपलब्धि है। उनका यह शतक उनके वनडे करियर के 41वें मैच में आया है। यंग के लिए पाकिस्तान का दौरा अब तक ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। त्रिकोणीय सीरीज के तीन मुकाबलों में वह एक बार भी 20 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
10 रन की पारी पर हुए आउट
न्यूजीलैंड के लिए शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे महज 10 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया। कप्तान केन विलियमसन भी सिर्फ एक रन ही बना पाए। इसके अलावा, डैरेल मिचेल भी 24 गेंदों पर केवल 10 रन ही बना सके। लेकिन इन संघर्षों के बावजूद, यंग ने 56 गेंदों पर अपनी अर्धशतक पूरी की और फिर 107 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

Read More:Champions Trophy 2025 का आज से आगाज, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टकराव, किसकी होगी जीत?
आत्मविश्वास और बल्लेबाजी
यंग का यह शतक न्यूजीलैंड के लिए बहुत अहम था क्योंकि टीम की हालत बेहद मुश्किल में थी और उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज जल्दी आउट हो चुके थे। यंग का विकेट पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने लिया, जिन्होंने उन्हें 113 गेंदों पर 107 रन बनाने के बाद पवेलियन भेजा। यंग की इस पारी के दौरान 12 चौके और एक छक्का था, जो उनके आत्मविश्वास और बल्लेबाजी के कौशल को दर्शाता है।