shaadi.com के संस्थापक और Shark Tank India फेम अनुपम मित्तल ने YouTube पर बड़ा तंज कसा है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जवाबदेही और नियंत्रण की आवश्यकता को लेकर एक तीखी टिप्पणी की। मित्तल का कहना था कि, सिर्फ YouTube रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) और अपूर्वा मखीजा (Apoorva Makhija ) ही नहीं, बल्कि YouTube को भी हाई कोर्ट में बुलाना चाहिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर चलने वाली सारी बातों में पूरी तरह से आज़ादी है और कोई जिम्मेदारी नहीं है।
Read More:Urfi Javed के ब्राइडल लुक ने जीता फैंस का दिल, गुलाबी लहंगे में खूबसूरती का चलाया जादू
India’s Got Latent था बेहद भद्दा और गलत

अनुपम मित्तल ने कहा, “India’s Got Latent” शो पर जो हुआ, वह बेहद भद्दा और गलत था। यह शो हमेशा से अपमान और अश्लीलता पर आधारित रहा है। उन्होंने इसे किसी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं माना और कहा कि यदि हम नैतिकता के नाम पर केवल कुछ लोगों को दोषी ठहराते हैं तो असली मुद्दे से आंखें मूंद रहे हैं। मित्तल ने आगे कहा कि इस शो का फॉर्मूला हमेशा से शॉक वैल्यू पर टिका था, और जब होस्ट और मेहमान हद पार करते हैं, तो हमें आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह एल्गोरिदमिक जैकपॉट है।
कंपनियां उठा रही है जवाबदेही का लाभ
उन्होंने डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की आलोचना करते हुए कहा कि…. सोशल मीडिया कंपनियां बिना किसी जवाबदेही के वायरलिटी का लाभ उठाती हैं। वे क्रिएटर्स को उकसाने की दौड़ में लगाते हैं और जब विवाद बढ़ता है तो इन कंपनियों की तरफ से पल्ला झाड़ लिया जाता है। उनका मानना है कि रणवीर और अपूर्वा ने गलती की है, लेकिन मुख्य मुद्दा यह नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का पूरा सिस्टम है, जो आउटरेज बढ़ाकर अपना व्यवसाय चला रहा है।

प्लेटफॉर्म्स को जवाबदेह क्यों नहीं ठहराते?
अनुपम मित्तल ने सवाल उठाया कि हमारे कानून प्लेटफॉर्म्स को जवाबदेह क्यों नहीं ठहराते? उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यूट्यूब पर उन्होंने अपने 7 साल के बच्चे के लिए पैरेंटल कंट्रोल सेट किया, लेकिन फिर भी यूट्यूब पर अनुपयुक्त कंटेंट दिखाई देता है। उनका कहना था कि क्या यह संभव नहीं है कि बच्चों को अश्लील कंटेंट से बचाया जाए? यूट्यूब, इंस्टाग्राम और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं हैं और ये कंपनियां अपने कंटेंट के लिए किसी तरह की जवाबदेही नहीं लेतीं।

Read More:Anuv Jain ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, सोशल मीडिया पर साझा की रोमांटिक तस्वीरें
आगे उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जो कुछ भी हो रहा है, वह धड़ल्ले से चल रहा है। कल्पना करो अगर ऐसा कंटेंट अखबार या टीवी चैनल पर दिखाया जाए, तो बवाल मच जाएगा, लेकिन इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसा सब कुछ बिना किसी जवाबदेही के चल रहा है।” अनुपम मित्तल ने कहा कि असल गुनहगार ‘बिग-टेक’ कंपनियां हैं, जो डिजिटल इंटरमीडियरी कानूनों का फायदा उठाकर सभी जिम्मेदारियों से बच जाती हैं।