Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से प्रचार-प्रसार तेज हो गया है दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव 5 फरवरी को होना है जिसके बाद 8 फरवरी को चुनावी नतीजों की घोषणा की जाएगी।इस बीच दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है बीजेपी के स्टार प्रचारकों में कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम भी शामिल हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएम योगी को मिली कमान

इसी कड़ी में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जल्द बीजेपी प्रत्याशियों के लिए दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में चुनावी प्रचार करते दिखाई देंगे।योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में चुनाव जनसभा की शुरुआत गणतंत्र दिवस से पहले 23 जनवरी से हो सकती है।23 जनवरी को सीएम योगी दिल्ली में अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
दिल्ली चुनाव में सीएम योगी की 14 जनसभाएं प्रायोजित

दिल्ली में सीएम योगी की कुल 14 जनसभाएं होंगी जहां वह बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी दिल्ली के कई मुस्लिम बाहुल इलाकों में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।इसमें शाहदरा,किराड़ी,द्वारका,पटपड़गंज,घोंडा,बिजवासन,पालम,राजेंद्र नगर,उत्तमनगर और जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
23 जनवरी को होगी सीएम योगी की पहली जनसभा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है।गौरतलब है कि,सीएम योगी बीजेपी के लिए हिंदू फायर ब्रांड के नेता के तौर पर जाने जाते हैं।सीएम योगी को 23 जनवरी को दिल्ली में 3 सभाएं करेंगे इसके बाद 28 जनवरी को 4 जनसभाएं करेंगे 30 जनवरी को सीएम योगी की दिल्ली में 4 सभाएं आयोजित हैं इसके बाद 1 फरवरी को सीएम योगी 3 सभाएं करेंगे।
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर बोला हमला
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनावी प्रचार करने को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के ऊपर हमला बोला है।उन्होंने कहा कि,अगर योगी आदित्यनाथ अपनी सभा में फॉर्मूला बताएं कि,प्रवेश वर्मा जैसे नेता कैसे कम समय में अपनी आय बढ़ा सकते हैं तो हम भी जाएंगे।सौरभ भारद्वाज ने कहा,गरीबों के बच्चों को तो सीएम योगी बंटेंगे तो कटेंगे बताते हैं लेकिन अपने नेताओं के बेटों को बताते हैं कैसे संपत्ति बढ़ाएं।