मथुरा संवादाता: प्रताप सिंह
Mathura: वात्सल्यमूर्ति साध्वी ऋतंभरा के भौतिक जीवन के 60 वर्ष पूरे होने पर 30 ,31 दिसंबर एवं 1 जनवरी 2024 को युगपुरुष महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरि महाराज की अध्यक्षता में एक भव्य एवं दिव्य षष्ठीपूर्ति महोत्सव मनाया जा रहा। वहीं, आज 30 दिसंबर को आध्यात्मिक जगत में महामंडलेश्वर अवधेशानंद, स्वामी गोविंद गिरी , काशी पीठाधीश्वर डॉक्टर कमल दास,आदि की विशेष उपस्थिति रहे।
read more: हरदोई पुलिस का अनोखा प्रयोग रात्रि में पुलिस गश्ती का मिलान
ये नेता रहे मौजूद
राजनैतिक जगत से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री , सुधांशु त्रिवेदी राज्य सभा सांसद समेत अन्य अतिथियों की विशेष रूप से उपस्थिति रहे। षष्ठीपूर्ति महोत्सव का युग पुरूष स्वामी परमानंद महाराज , वात्सल्यमूर्ति साध्वी ऋतंभरा, महामंडलेश्वर अवधेशानंद व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं, साध्वी ऋतम्भरा ने मुख्यमंत्री धामी का दुपट्टा , माला व शॉल पहनाकर स्वागत किया और स्वामी परमानंद गिरी महाराज ने तस्वीर भेंट करके स्वागत किया। वहीं उत्तराखंड के सीएम ने मंच पर मौजूद सभी संतो व महंतो का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने वात्सल्य मूर्ति साध्वी ऋतम्भरा के भौतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किस तरह से दीदी ऋतम्भरा ने राम जन्मभूमि आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी उसी का परिणाम है।
दिव्य मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हुआ
आज भगवान श्रीराम जी का भव्य एवम दिव्य मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो चुका है। वहीं, 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी भगवान श्रीराम की मूर्ति की ग्रभ ग्रह में प्राण प्रतिष्ठा करेंगें। बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए दीदी ऋतंभरा ने बहुत सी अनेक योजनाएं अपने वात्सलय ग्राम में चला रखी है। कार्यक्रम से प्रस्थान होने से पहले उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को भी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बहुत ही बारीकी से वहाँ मौजूद आगुन्तकों के आगे गिनाई। इसके ततपश्चात कार्यक्रम में उपस्थित हुए सांसद हेमामालिनी व राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी का साध्वी ऋतम्भरा ने स्वागत किया। इस दौरान महामंडलेश्वर, संत महंतो के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी , व्यापारी कल्याण बोर्ड के चैयरमेन रविकांत गर्ग समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
read more: खालिस्तान समर्थक और गैंगस्टर लखबीर सिंह ‘लांडा’ को भारत ने घोषित किया आतंकी