Khair Byelection News: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख करीब आ रही है वैसे-वैसे प्रदेश में सियासी पारा हाई होता जा रहा है इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज अलीगढ़ (Aligarh) के खैर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने भाजपा और सीएम योगी (CM Yogi) के ऊपर जमकर हमला बोला। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि,भाजपा को जैसे ही उपचुनाव में हार की भनक लगी तो चुनाव की तारीख ही बदलवा दी। उन्होंने कहा यहां आने से पहले मैंने सीएम योगी का भाषण सुना पता नहीं क्या-क्या कह रहे आजकल उनको अब डीएपी में भी पीडीए नजर आ रहा है।
अलीगढ़ के खैर में बीजेपी पर बरसे सपा मुखिया
जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने सीएम योगी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,हमारे सीएम पीडीए की नई परिभाषा दे रहे क्योंकि वो पीडीए से इतना घबराए हुए हैं उनकी पार्टी ने ना पीडीए को कुछ दिया और ना किसानों को कुछ दिया है। चुनाव से पहले कहते थे किसान की आय दोगुनी कर देंगे वो आज डीएपी,बीज भी उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। बीजेपी शासन में बिजली से लेकर खाने का सामान,पेट्रोल-डीजल सब महंगा हो गया सोने की कीमत आसमान छू रही हैं। 2014 से पहले तक सोने की कीमत क्या थी और आज क्या है अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी अपने उद्योगपति मित्रों को केवल फायदा पहुंचाती है आम जनता की भलाई के लिए काम नहीं करती।
Read more: UPPSC Protest का हिस्सा बनने पर संस्कृति IAS कोचिंग पर गिरी प्रशासन की गाज, सील की कोचिंग
सपा प्रमुख ने सीएम योगी पर जमकर बोला हमला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए सपा मुखिया ने कहा,योगी वस्त्रों से नहीं विचारों से बनते हैं लेकिन अब कलयुग चल रहा है इसलिए सब उल्टा-पुल्टा चल रहा है साधु-संत हमेशा कम बोलते हैं लेकिन पता नहीं आज साधु-संत ज्यादा क्यों बोल रहे हैं? ये सभी झूठ के प्रचारक हैं क्योंकि सरकार चलाने वाले आज बुलडोजर चला रहे हैं वो तो धन्यवाद है सुप्रीमकोर्ट का जिनके आदेश पर बुलडोजर को अब गैरेज में खड़ा कर दिया जाएगा।
“महाराष्ट्र चुनाव के बाद बदल जाएगी कुर्सी”
अखिलेश यादव ने आर्मी भर्ती में अग्निवीर योजना को लेकर भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला और कहा कि,अग्निवीर योजना से युवाओं के सेना में भर्ती होने का सपना टूटा है इनकी सरकार ने हमारी पुलिस को भी खराब कर दिया है। प्रयागराज में हजारों की संख्या में छात्र आंदोलन कर रहे हैं। संविधान को यह लोग स्वीकार नहीं करते हम लंबी लड़ाई संविधान को बचाने की लड़ रहे हैं। महाराष्ट्र चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा,महाराष्ट्र चुनाव के बाद यूपी में सीएम की कुर्सी बदल जाएगी जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे वो 2027 के विधानसभा चुनाव में संदेश देने का काम करेगा।
Read more: UPPSC ने मानी छात्रों की मांगें, RO-ARO परीक्षा स्थगित, एक दिन में होगा PCS Pre एग्जाम