मोतिहारी संवाददाता : प्रमोद कुमार
मोतिहारी : मोतिहारी डीईओ कार्यालय का अतिथि शिक्षको ने अपने पांच सूत्री मांग के समर्थन कार्यालय के बाहर विरोध जताया और अपने मांग का पत्र डीईओ को शौप, इस दौरान अतिथि शिक्षको ने आरोप लगाया की एम एस कोशी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा हम सभी को अनुबंधित पर अतिथि शिक्षक के रूप में चार माह पहले बहाल किया गया, बहाली के बाद हम लोग निष्ठा से स्कूल में समय से पहुंच कर स्कूल का पठन पाठन का कार्य कर रहा था। लेकिन अब तक एजेंसी के तरफ से हम लोगो को एक भी माह भुगतान नहीं किया गया है। और किसी को कुछ का आरोप लगा किसी को कुछ का आरोप लगा कर हटाया जा रहा हैं।
Read more : BJP घोषणा करेगी कि भगवान राम होंगे उनके उम्मीदवार- Sanjay Raut
प्रधान शिक्षक कहते है कि..

स्कूल में जाते है तो प्रधान शिक्षक कहते है कि मेरे यहां अब आपकी जगह नहीं हैं। इस लिए आप चले जाइए, इस मामले में डीईओ ऑफिस में जाते हैं। वहा कहा कहा जाता है कि आपका मामला आपका एजेंसी जाने और प्रधान शिक्षक जाने, आखिर अब हम लोग जाए तो कहा जाए, इसी लिए डीईओ कार्यालय अपनी मांग को लेकर आए हैं ताकि हम लोगो के समस्या का समाधान हो सके।
Read more : BJP घोषणा करेगी कि भगवान राम होंगे उनके उम्मीदवार- Sanjay Raut
जांच के नाम पर एजेंसी द्वारा पैसे का किया गया उगाही

अतिथि शिक्षको ने एजेंसी पर आरोप लगाया कि जब हम लोगो को एजेंसी द्वारा लिया गया तो कागजात जांच के नाम पर एक एक हजार रुपए की वसूली की गई, जब न देने की बात कही गई तो कोई कैज लगा कर निकाल देने का धमकी दिया। जिसके बाद हम लोगो ने पैसा दिया, उसके बाद भी हम लोगो का भुगतान नहीं किया गया।