UP By-Election: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के चलते सियासी बयानबाजी चरम पर है। इस बीच, राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुरादाबाद के कुंदरकी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुसलमानों को लेकर एक तीखा बयान दिया। उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों की स्थिति बिरयानी के तेज पत्ते जैसी हो गई है।
“सपा ने मुसलमानों को तेज पत्ता बना दिया”
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “मुसलमानों को सपा ने तेज पत्ता समझ रखा है। जैसे बिरयानी तेज पत्ते के बिना नहीं बनती, वैसे ही सपा मुसलमानों के बिना टिक नहीं सकती। लेकिन जब काम हो जाता है तो तेज पत्ता निकालकर फेंक दिया जाता है। अगर मुसलमान सपा का साथ छोड़ दें, तो सपा महज तीन टके की पार्टी रह जाएगी, जिसे कोई पूछने वाला नहीं होगा।”
उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों का इस्तेमाल किया लेकिन बदले में कुछ नहीं दिया। सपा ने केवल आपका वोट लिया और आपको भुला दिया। लेकिन भाजपा आपके हितों की रक्षा करेगी। एक बार भाजपा के साथ चलकर देखें, आपका कोई नुकसान नहीं होगा।”
Read more: Dev Deepawali 2024: 21 लाख दीपों से जगमगाया गंगा घाट, उपराष्ट्रपति ने किया ‘नमो घाट’ का लोकार्पण
भाईचारे और तरक्की का दिया संदेश
ब्रजेश पाठक ने जनसभा में हिंदू-मुसलमान भाईचारे की बात करते हुए कहा, “हम यहां से हिंदू-मुसलमान दोस्ती की नई इबारत लिखने जा रहे हैं। मुल्क की तरक्की के लिए दोनों समुदाय मिलकर काम करेंगे और देश के दुश्मनों को खत्म करेंगे। कुंदरकी की जमीन से दोस्ती और भाईचारे की मिसाल कायम होगी।”
मुस्लिम समाज के बच्चों की शिक्षा पर दिया जोर
डिप्टी सीएम ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “आज भाजपा की सरकार में मुस्लिम बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन मिल रही है। मोदी जी के नेतृत्व में देश ने हर गरीब को पक्का मकान देने का काम किया है। 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को पक्का मकान मिला है। शौचालय बनवाकर बहनों की इज्जत को बचाने का काम हुआ है।”
Read more: Aligarh के खैर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर सपा मुखिया ने CM योगी पर जमकर चलाए जुबानी तीर
मुसलमानों से भाजपा को समर्थन देने की करी अपील
डिप्टी सीएम ने मुसलमानों से भाजपा को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा, “देश और प्रदेश की तरक्की के लिए आपको एक कदम आगे बढ़ना होगा। भाजपा के साथ आइए और देखिए कि हम आपके लिए क्या कर सकते हैं। भाजपा हर गरीब के विकास के लिए काम कर रही है, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो।”
उपचुनाव में गरमाई सियासत
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है। सपा के खिलाफ उनका यह बयान उपचुनाव के दौरान भाजपा की रणनीति को स्पष्ट करता है। भाजपा ने मुसलमानों के बीच पैठ बनाने के लिए बड़े वादे किए हैं और विकास के मुद्दों पर जोर दिया है। डिप्टी सीएम का यह बयान भाजपा की नीतियों और सपा के प्रति नाराजगी का मिश्रण है। आगामी चुनाव में इस बयान का कितना असर होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।