बलिया : एक तरफ केन्द्र सरकार से लेकर यूपी सरकार शहर से लेकर गांवो की साफ सफाई में करोड़ों रूपये पानी की तरह बहा रही है।लेकिन बलिया के मनियर ब्लॉक के मानिकपुर गांव के पिंडारी पुरवे में आज लगभग 15 वर्षो से सड़को पर नाले का गंदा नाले के पानी गिरने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिससे गांव की हालत बद से बत्तर हो गई है। गंदे नाले के पानी से होकर प्रतिदिन लोग गुजरने के लिए मजबूर हो गए है। छोटे छोटे बच्चे भी बंधे के सहारे आते जाते है।
अब स्कूली बच्चे भी स्कूल जाने में असमर्थ है महिलाएं अपने घरों से गंदे पानी से होकर अपने गंतव्य के लिए जा रही है। आए दिन महिलाएं और पुरुष गंदे पानी से होकर आते जाते है। सबसे बड़ी बात तो यह है की महिलाओं की डिलेवरी के दौरान सायकिल और चारपाई से लादकर बंधे पर एंबुलेश तक पहुंचाया जाता है।
तमाम तरह की बीमारियां भी उत्पन्न हो रही है…
वही जब गांव में बेटियो की बरात आती है तो दूसरे के दरवाजे पर द्वारपूजा होती है और बाराती गाली देते हुए दरवाजे तक पहुंचते है।वही बेटो की शादी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जब गांव में तिलकहरु आते है और गांव की स्थिति को देखते है बैरन वापस लौट जाते है। और कहते है कि कौन करेगा इस गांव में अपनी बेटी की शादी यही हालत होगी मेरे बेटी की जो गंदे नाले के पानी से होकर आएगी और जाएंगी। गंदे नाले के पानी और जलजमाव से तमाम तरह की बीमारियां भी उत्पन्न हो रही है। वही सरकार के सरकारी मुलाजिम आते है और देखकर चले जाते है ।
वही ग्राम प्रधान अपने बचाव में बताया की गांव के कुछ दबंग लोग है जो गांव की जमीन पर वर्षो से कब्जा जमाया हुआ है जिसके चलते पानी की निकास नही हो रहा है गांव में नाली बनी है लेकिन पानी गिराने के कोई स्थान नहीं है।जिसके चलते सड़क पर गंदा पानी का जल जमाव हुआ है।आए दिन तमाम बीमारियों का डर भी लग रहा है। अभितक किसी अधिकारी को इसकी शिकायत नहीं की गई है।लेकिन कही न कही ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते गांव की स्थिति बत्तर हो गई है।