हरदोई संवाददाता: Harsh Raj
Hardoi: यूपी के हरदोई में अश्लीलता और छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीड़िता के साथ बाजार गई महिला और परिजनों के साथ जमकर पिटाई की गई। आरोप है कि युवती के इंस्टाग्राम अकाउंट पर गांव के ही युवक ने अश्लील कमेंट किए थे, जिसका युवती ने विरोध किया और शोहदे की हरकत की परिजनों से शिकायत कर दी। कल मायके आई पीड़िता अपनी बहन के साथ बाजार गई थी, जहां अश्लील कमेंट करने वाले युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की।
read more: पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर किया घटना का खुलासा
युवती के भाई और पति को जमकर पीटा

युवती के विरोध पर शोहदे ने साथियों के साथ मिलकर लात घूँसों और डंडों से उसकी पिटाई कर दी। यही नहीं बचाने आए युवती के भाई और पति को भी जमकर पीटा। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अपने परिवार के साथ एसपी आफिस पहुंची पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने स्थानीय पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
मामला हरदोई जिले के थाना माधौगंज इलाके का
गर्भवती महिला के साथ अश्लीलता और छेड़छाड़ के विरोध पर मारपीट का यह मामला हरदोई जिले के थाना माधौगंज इलाके का है। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने शिकायत कर पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है। महिला का आरोप है की तीन माह पहले उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर गांव के ही श्याम जी ने अश्लील और अभद्र कमेंट किए थे, जिसकी शिकायत उसने युवक के परिजनों से की थी।इसके बाद पूरे मामले में सुलह समझौता हो गया था।कल वह अपनी बहन के साथ बाजार गई थी।
डंडे और लात घूंसों से जमकर पीटा
जहां रास्ते में श्यामजी ने अपने साथियों रामजी,जितेंद्र और गोलू के साथ मिलकर उसे रोक लिया और छेड़छाड़ की। युवती के विरोध पर शोहदे ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे डंडे और लात घूंसों से जमकर पीटा। इस दौरान महिला का भाई और पति उसे बचाने आए तो शोहदों ने उनको भी जमकर पीटा।पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायती इलाकाई पुलिस से की लेकिन स्थानीय पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। लिहाजा पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने पूरे मामले में शोहदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।