एटा संवाददाता-नंदकुमार
एटा जिले के अलीगंज कस्बे में स्वस्थ्य विभाग द्वारा अवैध रूप से संचालित अस्पतालों,झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही से हड़कंप मच गया।झोलाछाप चिकित्सकों के नोडल अफसर डॉक्टर सर्वेश कुमार की अगुआई वाली टीम ने आज कस्बा अलीगंज स्थित आधा दर्ज अस्पतालों पर छापामार कार्यवाही करते हुए तीन अस्पतालों को शील कर दिया,वहीं अस्पताल बंद कर भागे दो अस्पताल संचालकों को नोटिस थमाए हैं।स्वास्थ्य विभाग की छापामार कार्यवाही के बाद अवैध अस्पताल संचालकों और झोलाछाप चिकत्सको में हड़कंप मचा हुआ है।बताया जा रहा है की स्वास्थ्य विभाग को लगातार अवैध अस्पताल संचालकों और झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध लगातार शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी।इसी को लेकर कार्यवाही को अमल में लाया गया है।
सभी अस्पताल अवैध रूप से संचालित हो रहे…
झोलाछाप चिकित्सकों के नोडल डॉक्टर सर्वेश ने बताया की अलीगंज कस्बा स्थित श्री कृष्णा देवी हॉस्पिटल,नंदिनी हॉस्पिटल किला रोड,देव अस्पताल कायमगंज रोड को शील कर दिया गया है।ये सभी अस्पताल अवैध रूप से संचालित हो रहे थे।वहीं नई सब्जी मंडी स्थित जाफरी दवाखाना और संध्या क्लीनिक बंद मिले अस्पताल के संचालकों को नोटिस थमाए गए हैं।विभाग द्वारा लगातार इस तरह की कार्यवाही को अंजाम दिया जाता रहेगा।