Ballia: खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के बांसडीह तहसील क्षेत्र के हालपुर गांव के रहने वाले लक्ष्मी सहनी दोनो पैर से पूरी तरह दिव्यांग है और लक्ष्मी साहनी राष्ट्रीय तैराक भी है. लक्ष्मी साहनी की हम एक ऐसी सफलता की कहानी बताने वाले हैं जिसको सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. एक ऐसा शख्स, जो दोनों पैरों से दिव्यांग है, लेकिन हौसले कितने बुलंद हैं. ये देखकर आसपास के युवाओं में जोश और उत्साह एवम उमंग भर गया है।
इस दिव्यांग ने उस दिशा में अपना परचम लहराया, जो कठिन ही नहीं, बल्कि नामुमकिन है. हम जिले के हालपुर निवासी राष्ट्रीय तैराक 75% दिव्यांग लक्ष्मी साहनी की बात कर रहे हैं, जिसने वाराणसी के अस्सी घाट से बलिया तक का सफर गंगा नदी से साढ़े 17 घंटे में तैरकर रिकॉर्ड बनाया था। यही नहीं, एक मिनट में 50 मीटर तैराकी का मिसाल भी कायम किया और यह बचपन से ही दिव्यांग।
Read More: अब स्क्रीन पर दिखेगा अनजान नंबर से फोन आने वाले का नाम,TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को जारी किया निर्देश
मेरे दोनों पैर नही थे लेकिन सपना था आसमान छूने का था

बलिया के बांसडीह तहसील क्षेत्र हालपुर गांव निवासी राष्ट्रीय तैराक दिव्यांग लक्ष्मी साहनी ने बताया कि मैं बचपन से ही दिव्यांग हूं। अभी तक मुझे ओलंपिक में पांच से अधिक स्वर्ण पदक के साथ रजत पदक भी मिले हैं. मेरे पिता भी 2021 में मेरा साथ छोड़कर भगवान को प्यारे हो गए। मेरे दोनों पैर नही थे लेकिन सपना था आसमान छूने का था. दिव्यांग साहनी ने बताया कि मैं बहुत साधारण परिवार का रहने वाला हूं। बचपन से दोनों पैर तो नहीं थे, लेकिन सपना था कि मैं वह काम करूं जो ऐसी स्थिति में करना असंभव माना जाता है. मैंने पहले अपने गांव की छोटी बड़ी नदियों में प्रयास किया. मेरे कुछ मित्रों ने साथ दिया और मैं तैरना सीखा।
सपनों की उड़ान भरने के लिए मैंने दिन-रात एक किया
आगे लक्ष्मी साहनी ने बताया कि सपनों की उड़ान भरने के लिए मैंने दिन-रात एक कर दिया और हकीकत में अब मुझे कदम –कदम पर सफलता दिखाई दे रही है. मैंने स्नातक तक पढ़ाई भी की है। उन्होंने बताया कि कई तैराकी में रिकॉर्ड तोड़ने के कारण कई गोल्ड मेडल और रजत पदक के साथ तमाम राष्ट्रीय पुरस्कार तक भी मैं पहुंच गया हूं. दोनों पैर न रहते हुए भी मैंने देश-विदेश में अपना परचम लहराया. दिव्यांगता केवल दिमाग में होती है, अगर जिस दिन यह सोच लिया कि मैं दिव्यांग नहीं हूं, हर काम संभव है.
मुझे पता नहीं था कि कई खेल प्रतियोगिता होती है

उन्होंने आगे बताया कि, तैरने वाले इन खेलों में मुझे पता नहीं था कि कई खेल प्रतियोगिता होती है. जब मुझे पता चला, तो बलिया जिले के क्रीड़ाधिकारी सोनकर जी के द्वारा मैंने तैरने से सम्बंधित कई खेल सीखा और उस क्षेत्र में भी मुझे काफी सफलता मिली. जैसे तैरने के क्षेत्र में होने वाले खेल –बैक स्ट्रोक, फ्री स्टाइल, बटर फ्लाई और ब्रेक स्ट्रोक इत्यादि मैं खेलता हूं और मैने कई बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है.
साहनी ने बताया कि तैराकी के क्षेत्र में सबसे कठिन साहसिक तैराकी होता है. इसमें मैं 100 किलोमीटर से अधिक भी तैरने की क्षमता रखता हूं उन्होंने कहा की पिछले साल वाराणसी के अस्सी घाट से बलिया 17 घंटा 34 मिनट में तैरकर एक बड़ा रिकॉर्ड मैंने कायम किया था. अब मेरा एक ही सपना है कि 42 और 36 किलोमीटर इंग्लैंड का इंग्लिश चैनल और आयरलैंड में नॉर्थ चैनल समुद्र है, जिसको पार करना चाहता हूं।