- मोबाइल पर रूपए निकालने का मैसेज आया तो उड़े होश
लखनऊ। मोहनलालगंज में केनरा बैंक के एटीएम में पैसे निकालने पहुंची महिला का एटीएम कार्ड बदलकर दो जालसाजों ने उसके खाते से दो बार में 15 हजार रूपये उड़ा दिये। महिला के मोबाइल पर रूपए निकालने का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गये। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर अज्ञात जालसाजों पर कार्यवाही की मांग की है।
पीजीआई थाना क्षेत्र के सभाखेड़ा निवासी संगीता ने बताया कि दोपहर 12 बजे वह मोहनलालगंज कस्बे में स्थित केनरा बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गयी थी। जहां मशीन में एटीएम कार्ड लगाया तो बगल में खड़े दो युवकों ने सर्वर सही ना होने की बात कहकर उसे अपनी बातों में उलझा लिया। जिसके बाद उसने अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाया तो जालसाज ने पासवर्ड देख लिया।
Read more : बाइक सवार अपराधियो ने लूट के दौरान नोजल मैन को मारी गोली..
आलोक राव ने बताया कि..
इस दौरान बातों में उलझाकर जालसाजों ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा एटीएम कार्ड उसे पकड़ा दिया और दोनो जालसाज मौके से रफूचक्कर हो गयें। करीब 15 मिनट बाद खाते से दो बार में पन्द्रह हजार रूपये निकलने का मैसेज मोबाइल पर आया तो महिला के होश उड़ गये। पीडि़ता ने बैंक में पहुंचकर अपना एटीएम लॉक कराया। जिसके उसके खाते से और रूपए जालसाज नही निकाल सके।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि पीड़िता ने जालसाजों द्वारा एटीएम बदलकर खाते से रूपए उड़ाने की शिकायत की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
Read more : घरों में पोस्टर लगाकर डाका डालने की डकैतों ने दी चेतावनी..
सीसीटीवी में कैद हुए जालसाज
पुलिस ने जांच शुरू करते हुये केनरा बैंक से एटीएम बूथ के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकलवाया। उसमें महिला संगीता को बातो में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड बदलने वाले दोनों जालसाज कैद मिले। पुलिस फुटेज निकलवाकर उसमें कैद हुये जालसाजों की तलाश में जुट गयी है।
Read more : ललन सिंह का इस्तीफा,नीतीश कुमार को कमान..क्या है 2024 के लिए नीतीश का न्यू प्लान?
एटीएम बूथो पर नही तैनात है सुरक्षा गार्ड
मोहनलालगंज कस्बे में दर्जन भर के करीब बैंकों के एटीएम बूथों की सुरक्षा रामभरोसे है। किसी भी बूथ पर सुरक्षागार्ड नहीं तैनात हैं। जिसके चलते जालसाज भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाकर एटीएम बदलकर उनके खाते साफ कर आसानी से चपंत हो जाते हैं। पुलिस भी जालसाजों को पकडऩे में नाकाम रहती है जबकि नियमों को अनदेखी करते हुये बैंक अपने एटीएम बूथों पर सुरक्षा गार्ड नही तैनात कर रहे हैं।
Read more : अतिथि शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन..
पूर्व में हुयी घटनाओं पर एक नजर
- 1- 18 अक्टूबर 2022 को मोहनलालगंज के इन्द्रजीतखेड़ा गांव निवासी महिला विमलेश का एटीएम बदलकर जालसाजों ने खाते से 11 हजार रूपये उड़ा दिये थे।
- 2- 28 फरवरी 2023 को गृहमंत्री की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड धर्मेन्द्र वर्मा का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजो ने 43800 रूपये उड़ा दिये थें।
- 3-14 अगस्त को कनकहा के कीर्तीखेड़ा निवासी विकास।