Sanjay Raut on Bjp News : जहां एक तरफ आयोघ्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह होने वाला है, जिसके लिए देश में पूरे जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं, वहीं दुसरी तरफ मंदिर में हो रहे उद्धघाटन को लेकर एक बार फिर से सियासी बयानबाजियां भी तेज हो गई है, इस बीच शिवसेना के (यूबीटी) गुट के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने BJP पर जमकर निशाना साधा है। उन्होनें कहा कि- “मुझे बहुत खुशी है कि मंदिर का निर्माण हो रहा है। मुझे उम्मीद नहीं है कि यह एक राजनीतिक कार्यक्रम होगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर के उद्धघाटन में जाने के लिए उन्हें किसी आमंत्रण की जरूरत नहीं है।)”
Read more : विपक्ष को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ना मिलने पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
उद्धव ठाकरे ने कहा कि..
बता दें कि उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि,-“( ‘मुझे लगता है कि वे BJP एक राजनीतिक कार्यक्रम करना चाहते हैं। मेरा अनुरोध है कि यह एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होना चाहिए। राम लला किसी एक व्यक्ति या किसी पार्टी की निजी संपत्ति नहीं है। इससे हजारों-लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। जिस फैसले से राम मंदिर का निर्माण हुआ, वह सुप्रीम कोर्ट से आया है, सरकार ने राम मंदिर के लिए कुछ नहीं किया है।’)”
Read more : आतंकी हमले में शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब…
“भगवान राम चुनाव के लिए होंगे BJP के उम्मीदवार”
इसके अलावा उन्होनें कहा कि- “(शिवसेना ने भी राम मंदिर आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी, यही नहीं इन्होनें भी आमंत्रित किए जाने की खबरों का जिक्र करते हुए उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि- ( उन्हें भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए निमंत्रण की आवश्यकता नहीं थी, ‘मैं जब चाहूं मंदिर जा सकता हूं। यहां तक कि अगर मैं आज और अभी चाहूं तो मंदिर जा सकता हूं। मुझे भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए किसी के आमंत्रण की जरूरत नहीं है।)”
संजय राउत ने भी कहा कि
वहीं अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के अभिषेक समारोह के निमंत्रण का जिक्र करते हुए संजय राउत ने आगे कहा कि- अब, केवल एक चीज बची है कि भाजपा घोषणा करेगी कि भगवान राम चुनाव के लिए उनके उम्मीदवार होंगे। भगवान राम के नाम पर इतनी राजनीति की जा रही है।)”
Read more : Non veg मार्केट के विरोध में सड़कों पर उतरी महिलाएं..
भारत में कम हो रहा है भाईचारा
फारूक अब्दुल्ला ने आगे भाईचारा की जिक्र करते हुए कहा कि भगवान राम ने भाईचारे की बात की है ,”( उन्होंने मोहब्बत और एक दूसरे की सहायता की बात की, उन्होंने (भगवान राम) कभी भी किसी को गिराने की बात नहीं की, भले ही वह किसी मजहब, किसी जाति का हो, उसकी जुबान क्या है, यह मायने नहीं रहता, भगवान राम ने एक यूनिवर्सल मैसेज दिया है। इसके अलावा फारूक ने ये भी कहा कि – आज जब यह मंदिर खुलने वाला है उस भाईचारे को बनाए रखने के लिए काम करिए जो आहिस्ता आहिस्ता हमारे वतन से गायब हो रहा है।)”