Pakistan General Election: 2024 में पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका दे दिया है। चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का नामांकन खारिज कर दिया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को यह फैसला सुनाया है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर क्यों चुनाव आयोग ने ये कदम उठाया, तो चलिए जानते है इमरान खान का नामांकन क्यों खारिज हुआ।
read more: BJP सांसद का अखिलेश को निमंत्रण,अगर भला चाहते हैं तो बीजेपी से कर ले गठबंधन
इमरान खान की मुश्किलें बढ़ी
राजनीतिक और कानूनी लड़ाईयों में उलझे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। दरअसल, इमरान खान ने अपने गृहनगर मियांवाली से चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल किया था, लेकिन चुनाव आयोग ने उसे खारिज कर दिया। जो कि इमरान के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं। बता दें कि नेशनल इलेक्शन अगले साल आठ फरवरी को होंगे।
इमरान खान को 3 साल की सजा
साल 2022 से इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। साल 2018 से 2022 तक पीएम के पद पर रहते हुए मिले उपहारों को अवैध रुप से बेचने के आरोप में अगस्त महीने में 3 साल की सजा के लिए जेल जाने के बाद उन्हें सार्वजनिक रुप से देखा नहीं गया। यहीं नहीं इमरान खान पर भ्रष्टाचार के आरोप पाए जाने के बाद 8 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय चुनाव लड़ने के लिए आरोग्य घोषित कर दिया गया। उसके बावजूद उन्होंने फिर से शुक्रवार को चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया, लेकिन चुनाव आयोग ने उसे खारिज कर दिया।
read more: खालिस्तान समर्थक और गैंगस्टर लखबीर सिंह ‘लांडा’ को भारत ने घोषित किया आतंकी