FASTag 31 : आप सब जानते हैं कि, वाहन को नेशनल हाइवे पर चलाने के लिए टोल टैक्स देना होता है,इसलिए ये खबर आपके लिए जरूरी है.दरअसल,रिजर्व बैंक के दिशा निर्देश के मुताबिक वाहन के फास्टैग की केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए डेडलाईन भी जारी कर दी गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण (एनएचएआई) ने अपने जारी बयान में सोमवार को कहा कि,आपके फास्टैग का रिचार्ज होने के बावजूद बिना केवाईसी(अपने ग्राहक को जानिए) वाले फास्टैग को 31 जनवरी के बाद से डीएक्टीवेट कर दिए जाएगा।
Read more : 15 जनवरी को भारतीय सेना आर्मी डे के रुप में क्यों मनाती है,जानिए क्या कुछ था खास?
NHAI ने जारी किया बयान
एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण) ने अपने जारी किए गए बयान में कहा कि, 31 जनवरी से पहले सभी वाहन चालक के द्वारा अपने वाहन के फास्टैग की केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए। इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन को बढ़ाने के उद्देश्य से टोल प्लाजा पर वाहनों से कम समय में टोल कलेक्ट करने का असान प्रक्रिया बताते हुए एनएचआई ने ‘एक वाहन’ ‘एक फास्टैग’ के पहल को लागू किया है। इसका उद्देश्य है कई वाहनों के लिए एक ही फास्टैग या एक विशेष तरह के वाहन के लिए कई फास्टैग को हतोत्साहित करना है। एनएचएआई के बयान के मुताबिक किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए आपको देखना होगा कि, आपके वाहन फास्टैग का केवाईसी पूरा हो गया या नहीं, इसके साथ ही एक वाहन और एक फास्टैग के नियम का भी पालन करना होगा।
वहीं आपने अपने बैंक से जो भी फास्टैग जारी कराया होगा उन सभी फास्टैग को हटाना होगा। एनएचएआई ने कहा केवाईसी के साथ बने सभी नए फास्टैग ही सक्रिय होंगे। सभी पुराने बिना केवाईसी के फास्टैग पर 31 जनवरी 2024 से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। इसलिए इससे संबंधित किसी भी जानकारी के लिए फास्टैग उपयोगकर्ता अपने नजदीकी टोलप्लाजा या फास्टैग जारी करने वाले संबंधित बैंक जाकर टोल-फ्री ग्राहक सेवा केन्द्र को नंबर पर संपर्क कर सकते है।
Read more : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले अयोध्या दौरे पर रहेंगे कांग्रेसी के ये नेता..
फास्टैग में केवाईसी जरुरी
एनएचआई के एक फास्टैग एक वाहन के नियम का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण के मुताबिक एक वाहन के कई फास्टैग जारी करने और आरबीआई के नियमों का उल्लंघन करने की और केवाईसी के बिना फास्टैग जारी करने के कारण यह कदम उठाना पड़ा। रिर्पोट के अनुसार पूरे देश में 8 करोड़ वाहन चालक फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं। जिससे देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली की रफ्तार काफी तेज बढ़ी है।