Ayodhya Ram Mandir : देश में इस समय पूरा राममय माहौल है, हर तरफ रामभक्तों की गूंज सुनाई दे रही है। यूपी के अयोध्या में बने रहे राम मंदिर के उद्घाटन में अब बस कुछ ही दिन शेष है, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का समारोह रखा गया है, जिसके लिए बहुत ही जोर शोर से तैयारियां चल रही है। इस खास अवसर पर आम आदमी पार्टी ने एक बड़ा ऐलान किया है।
Read more : Maharashtra में नहीं थम रहा सियासी भूचाल,स्पीकर के फैसले को उद्धव ठाकरे ने दी चुनौती..
“16 जनवरी से सुंदरकांड पाठ का आयोजन”

अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आने लगा है। इस ऐतिहासिक क्षण का पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वही राष्ट्रीय प्रवक्ता और केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज यानी (15 जनवरी) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि- ” आम आदमी पार्टी अपने सभी विधानसभा में 16 जनवरी से सुंदरकांड पाठ का आयोजन करेगी, हर महीने के पहले मंगलवार को यह सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा।”इस दौरान भारद्वाज ने कहा कि- ” आम आदमी पार्टी ने एक नया संगठन बनाया है, जिसके तहत सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि वहीं दिल्ली में करीब 2600 से अधिक जगहों पर हर महीने सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जाएगा।
Read more : Ayodhya में देश का पहला ऐसा 7 स्टार होटल बनने जा रहा, जहां मिलेगा केवल शुद्ध शाकाहारी भोजन
इन नेताओं को मिला न्योता..

आपके जानकारी के लिए बता दें कि राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी को न्योता मिला है, इसके अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू यादव को भी बुलाया गया है, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निमंत्रण मिला है, इसके अलावा ट्रस्ट की ओर से लेफ्ट पार्टी के नेताओं को बुलाया गया है, इसको लेकर सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी ने स्पष्ट कर दिया है कि वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, इसके अलावा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को भी निमंत्रण मिला चुका है और इन्होनें भी राम मंदिर ट्रस्ट को पत्र लिखते हुए स्पष्ट किया की ये भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।