प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए आज रविवार को देश को संबोधित किया। बता दे कि हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम ब्रॉडकास्ट होता है। वही पीएम मोदी का ये 108वां बेहद खास है, एपिसोड था।
Mann Ki Baat 108th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि यह एपीसोड उनके लिए खास महत्व रखता है। इस बार ‘मन की बात’ का यह 108वां एपीसोड है। पीएम मोदी ने कहा कि अपने परिवार से लोगों से मिलकर जैसा लगता है, ठीक ऐसा ही मुझे आप लोगों से इस रेडियो कार्यक्रम के जरिए बात करके लगता है। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 2024 की शुभकामनाएं दीं।
बता दे कि इस बार ‘मन की बात’ का यह 108वां एपीसोड है प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अंक उनके लिए इसलिए खास है क्योंकि 108 का अंक उसकी पवित्रता, एक गहन अध्ययन का विषय है। माला में 108 मनके, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां, 108 घंटियां… 108 का यह अंक असीम आस्था से जुड़ा हुआ है। इसलिए मन की बात का 108वां एपीसोड मेरे लिए और खास हो गया है। पीएम मोदी ने कहा कि इन 108 एपीसोड में हमने जनभागीदारी के कितने ही उदाहरण देखे हैं, उनसे प्रेरणा पाई है।
भारत का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा: पीएम मोदी
रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है कि इस वर्ष हमारे देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं। आज भारत का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा हुआ है। विकसित भारत की भावना से, आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है। पीएम मोदी ने कहा कि 2024 में भी हमें इसी भावना और मूमेंटम को बनाए रखना है। उन्होंने लोगों को 2024 नववर्ष की बधाई भी दी।
‘भारत को लेकर हर जगह आशा और उत्साह’
भारत इनोवेशन का हब बन चुका है. भारत को लेकर पूरी दुनिया में आशा और उत्साह है। AI से जीवन में बड़ा परिवर्तन हुआ है। AI को और सिक्योर बनाएंगे. विकसित भारत का लाभ युवाओं को मिलेगा। उन्होंने ये भी कहा, ‘मेरे परिवारजनों, कुछ दिन पहले काशी में एक प्रयोग हुआ था, जिसे मैं ‘मन की बात’ के श्रोताओं को जरुर बताना चाहता हूं। आगे तीन जनवरी को सावित्रीबाई फुले जी (शिक्षा और समाज सुधार) और की जन्म जयंती मनाएंगे। सावित्री बाई फूले जी ने समाज सेवा में अपना जीवन अर्पित कर दिया। उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है।
Read more: मुंबई की लोकल ट्रेन पकड़कर ऑफिस भागे अरबपति…
पीएम ने फिट इंडिया पर लोगों के सुझावों को सराहा…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस ‘मन की बात’ के लिए मैंने आपसे फिट इंडिया के संबंध में इनपुट भेजने का अनुरोध किया था। आपकी प्रतिक्रिया से मुझे बहुत खुशी हुई। स्टार्टअप्स ने भी मुझे नमो ऐप पर कई सुझाव भेजे हैं। उन्होंने अपने अनूठे प्रयासों के बारे में बात की है। भारत के प्रयासों के कारण, 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाया गया।”
पीएम मोदी ने दी नए साल की शुभकामनाएं…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 108वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं भी दी।