मोतिहारी संवाददाता- प्रमोद कुमार
मोतिहारी के अतिसंवेदनशील चकिया थाना को चलाता है अवैध व्यक्ति। यह अवैध व्यक्ति कोई एक दो नही पूरे के पूरे तीन की संख्या में सुबह से शाम तक चकिया थाना पर मैजूद रहते है और स्टेशन डायरी हो या फिर एफआईआर सब कुछ में इनकी दखलंदाजी होती है। यह तस्वीर मोतिहारी के चकिया थाना की है। जहाँ के इलाके में राष्ट्रविरोधी तागतो का गढ़ है। चकिया थाना क्षेत्र में NIA की कई बार छापेमारी हो चुकी है।
फाइल देख रहा यह कोई अकेला अवैध व्यक्ति नही…
यही से PFI का वाईस प्रेसिडेंट गिरफ्तार हुआ था । चकिया में ही PFI का ट्रेनिंग कैम्प चलता था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था और आप तस्वीरों में देखिए उसी चकिया थाना के कुर्शी पर बैठा यह सख्स कोई पुलिस नही है। काला हाफ जैकेट में थाना के कामो का निपटारा करता यह सख्स का नाम चंचल कुशवाहा बताया जाता है । साहब की तरह थाना की कुर्शी पर बैठकर फाइल देख रहा यह कोई अकेला अवैध व्यक्ति नही है
बल्कि दूसरी तस्वीर देखिए काला फूल स्वेटर में कंप्यूटर पर बैठा सख्स का नाम प्रसुन्न बताया जा रहा है जो थाना के कम्प्यूटर में गोपनीय कामो का निपटारा कर रहे है और उजला टोपी पहना तीसरा सख्स सुमित कुमार बताया जा रहा है जो थाना के आधिकारिक वॉट्सएप्प ग्रुप में थाना के दारोगा को निर्देश भी देता है इतना ही नही थानाध्यक्ष का पासवर्ड लेकर कंप्यूटर का संचालन करता है।
हद तो यह भी है थाना में जप्त लाल स्कूटी से घूमता भी है। तीनो की कारगुजारी चकिया थाना के सीसीटीवी में कैद है। अब सवाल उठता है कि तीन अवैध व्यक्ति चकिया थाना में किसके आदेश पर कैसे काम कर रहा है ? क्या अवैध व्यक्ति से थाना की सूचना लीक नही होगी ? थाना में जप्त वाहन का प्रयोग करना कितना न्याययसंगत है ? क्या चकिया थाना का सीसीटीवी फुटेज जाँच कर थाना पर आलाधिकारी कोई कारवाई करेंगे ?