Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है,पूरा देश इस समय राममय है। देश के कोने-कोने में रामभक्तों की गूंज सुनाई दे रही है। 22 जनवरी को वो ऐतिहासिक पल होगा,जब करोड़ों हिंदुओ का वो सपना पूरा होगा। जिसके लिए लोगों ने काफी कड़ा संघर्ष किया है। देश के कोने कोने से श्री राम के लिए कुछ न कुछ ने भेजा जा रहा है। कोई भोग बना कर भेज रहा, तो कोई वस्त्र।
पांच लाख लड्डू अयोध्या के लिए रवाना
इसी कड़ी में महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से पांच कंटेनर के माध्यम से पांच लाख लड्डू अयोध्या के लिए रवाना हो गया है। शुक्रवार की रात तक लड्डुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव के आदेश के अनूरुप कंटेनर अयोध्या रवाना कर दिया गया है। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि लड्डुओं का प्रसाद अयोध्या में आने वाले राम भक्तों को वितरित किया जाएगा।
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर किया पोस्ट
आपको बता दे कि सीएम मोहन यादव ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ, ‘जय श्री राम’ के नारों के साथ ट्रकों को बाहर निकालने के लिए भगवा झंडा लहराया। ट्रकों को रथ की तरह सजाया गया है और भगवान राम की तस्वीरों से सजाए गया है। सीएम मोहन यादव ने इसको लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “आज मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति हर्षित है। आज हमने भगवा ध्वज दिखाकर, लड्डुओं से भरे ये प्रसाद रथ अयोध्या के लिए रवाना किये।”
read more: Coaching Institute पर केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन!