कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज अपने सातवें दिन असम के लखीमपुर पहुंची.जहां राहुल गांधी ने लखीमपुर स्थित पदुमनी आई थान पहुंचकर दुर्गा मंदिर में दर्शन किया इसके बाद राहुल गांधी यात्रा के लिए आगे बढ़ गए.राहुल गांधी ने यहां नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि,असम की भाजपा सरकार चाय बागान समुदाय और वहां रहने वाले मजदूरों की भलाई पर विचार किए बिना ही चाय बागानों को निजी मालिकों को बेचा जा रहा है.सरकार ने जनजातीय बेल्ट और ब्लॉक जैसे कुछ समुदायों को दिए गए विशेष दर्जे को रद्द कर दिया है.असम में धार्मिक राजनीति के नाम पर लोगों पर लगातार हमले बढ़ते जा रहे हैं.यहां मानवाधिकारों का हनन हो रहा है.आज असम के लोग खुद को पूरी तरह से असुरक्षित महसूस करते हैं।
Read more : Ram Mandir निर्माण में कई Bollywood सितारों ने दिया दान,कई बड़े नाम शामिल..
असम के लखीमपुर से हुई यात्रा के 7वें दिन की शुरूआत
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरूआत आज लखीमपुर जिले के बोगीनाडी से हुई है.यात्रा में शामिल कांग्रेस नेता जैसे ही आगे बढ़ने के लिए बस में सवार हुए तभी भीड़ ने राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए.जिसके बाद राहुल गांधी ने बस से उतरकर लोगों से बातचीत की और उनके साथ यात्रा में पैदल ही चल पड़े।राहुल गांधी ने यात्रा की शुरूआत से ही मोदी सरकार को अपने निशाने पर लिया है.पीएम मोदी के ऊपर राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि,पीएम मोदी ने मणिपुर को बांटने का काम किया है इसलिए हमने इस यात्रा की शुरूआत मणिपुर से की और फिर नागालैंड गए.राहुल गांधी ने असम में बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया और कहा कि,आप कोई भी डिग्री हासिल करें आपको यहां रोजगार नहीं मिल सकता।
Read more : PM Modi के नेतृत्व में भाजपा 400 सीटों के साथ सरकार बनाएगी: Bhupendra Singh
‘असम के सीएम सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री’
राहुल गांधी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को अब तक का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताया है.उन्होंने हिमंत बिस्वा सरमा की आलोचना करते हुए कहा कि,असम के मुख्यमंत्री इतने भ्रष्ट हैं कि,वो भाजपा शासित अन्य राज्यों के अपने समकक्षों को भ्रष्टाचार करना सिखा सकते हैं।राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ये यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी जो 20 मार्च को मुंबई को समाप्त होगी.इससे पहले राहुल गांधी ने 2022-23 में कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी।
Read more : UP Politics: सपा की रालोद के साथ बन गई बात सीट शेयरिंग को लेकर हुई फाइनल डील
जयराम रमेश का बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप
राहुल गांधी ने बीते दिन अपनी यात्रा की शुरुआत जोरहाट के निमातीघाट से दुनिया की सबसे बड़े नदी द्वीप माजुली तक ब्रह्रापुत्र पर नौका की सवारी के साथ की.वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर आरोप लगाते हुए एक्स पर लिखा है….असम के लखीमपुर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के काफिले पर बीजेपी के गुंडों ने हमला कर दिया.बीजेपी के गुंडों ने न्याय यात्रा के पोस्टर-बैनर फाड़े और गाड़ियों में तोड़फोड़ की है.ये कायराना और शर्मनाक हरकत दिखाती है कि,भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मिल रहे प्यार और जनसमर्थन से बीजेपी सरकार घबरा गई है,डर गई है…लेकिन मोदी सरकार और उसके इशारों पर चलने वाले असम के सीएम अच्छी तरह समझ लें-ये भारत की यात्रा है,अन्याय के खिलाफ न्याय की यात्रा है…भारत जोड़ो न्याय यात्रा को कोई शक्ति नहीं रोक सकती….यात्रा जारी रहेगी..न्याय का हक मिलने तक।