Kanpur: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय हाथों में भगवा झंडे लिए,सड़कों पर गाड़ियों में भगवा ध्वज लगाकर भारी भीड़ इकट्ठा कर युवाओं ने शोभायात्रा और रैली निकालकर खुद के हिंदू होने पर गर्व किया. देश समेत विदेश से भी कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिली जिसमें हाथों में भगवा ध्वज लेकर लोग काफी खुश दिखाई दिए।
read more: National Voters’ Day के मौके पर भाषण और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
कानपुर के युवक का स्टंट करते वीडियो वायरल
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कानपुर से भी एक वीडियो देखने को मिला जिसमें एक युवक लग्जरी गाड़ियों पर खड़ा होकर हाथो में भगवा ध्वज और भगवा वस्त्र धारण किए रील बनाता नजर आ रहा है.कानपुर के इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद लोग कमेंट कर इसको नियमों की धज्जियां उड़ाना और गलत बता रहे हैं।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि,कैसे एक युवक जो भगवा वस्त्र धारण करे है,लग्जरी गाड़ियों पर सवार होकर वो दोनों हाथों में भगवा ध्वज लिए है,गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की जगह बॉस लिखी हुई नंबर प्लेट लगी है और गाड़ियों के ऊपर खड़ा होकर अन्य युवक इसका वीडियो बनाता है देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
देखें वीडियों:
गंगा बैराज से लेकर कर्बला चौक चौराहे तक किया स्टंट
बताया जा रहा है कि,अक्षय सेंगर नाम नाम के हैंडल से इंस्टाग्राम पर डाले गए करीब 2 मिनट के वीडियो में युवक गंगा बैराज से लेकर कर्बला चौराहे होते हुए मॉल रोड,बड़ा चौराहे तक खुलेआम स्टंट करता दिखाई दिया…भगवा वस्त्र धारण किए युवक पुलिसकर्मियों के सामने खतरनाक स्टंट करता रहा लेकिन कहीं किसी पुलिसकर्मी ने उसको रोकने की जरुरत नहीं समझी…..और ऐसा तब था जब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी कि कोई व्यक्ति कानून व्यवस्था को अपने हाथ में ना ले सके।स्टंटबाज युवक जिन दो स्कॉर्पियों गाड़ी में स्टंट करता दिखाई दे रहा है वो गाड़ी अजेंद्र सिंह की बताई जा रही है जिस पर पहले से कई चालान पेंडिंग है जिनकी जुर्माना राशि भी नहीं अदा की गई है।
पुलिस ने किया 22 हजार रुपये का चालान
वहीं वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद कानपुर पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि,वीडियो की जांच कराई जा रही है जिन लोगों द्वारा ये रील बनाई गई है उनकी पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि आगे से कोई भी ऐसी जानलेवा वीडियो ना बनाए और अपने साथ ही सड़क पर अन्य लोगों की जान को खतरे में डाल पाए।हालांकि पुलिस ने एक्शन लेते हुए दोनों गाड़ियों का 22 हजार 500 रुपये का चालान काटा है साथ ही ये भी कहा कि,अगर चालान नहीं भरा गया तो गाड़ियों को कुर्क भी किया जाएगा।
read more: CM Kejriwal ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी जाहिर की..