Zomato Payment Aggregator: Zomato की एक लंबी कोशिशों के बाद अब जाकर कंपनी को सफलता मिली है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फूड एग्रीगेटर कंपनी जोमैटो की सब्सिडियरी जोमैटो पेमेंट्स को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर बनने के लिए मंजूरी दे दी है। अब कंपनी फोन पे और पेटीएम जैसी कंपनियों की तरह पेमेंट की सर्विस शुरू कर सकेगी। इस मंजूरी से कंपनी को अपने प्लेटफॉर्म के जरिए इकॉमर्स ट्रांसक्शन की सुविधा मिल सकेगी।
read more: फिल्मी स्टाइल में स्टंटबाजी करना Kanpur के भगवाधारी युवक को पड़ा भारी
क्या कहा Zomato ने ?

आपको बता दे कि ये मंजूरी 24 जनवरी 2024 से लागू हो चुकी है और अब इसके असर से सोमवार को कंपनी के शेयरों में उछाल देखा जा सकता है क्योंकि कल तो शेयर बाजार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बंद रहेगा। इसके बाद शनिवार और रविवार को सामान्य अवकाश रहेगा। वहीं जोमौटो ने इस खबर पर बताया है कि “कंपनी के पास बड़े ग्राहकों का नंबर है जो कि अक्सर अपने फूड ऑर्डर्स के पेमेंट के लिए यूपीआई पेमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं। हम अपने ग्राहकों को एक ऐसी सुविधा मुहैया करा रहे हैं जो जोमैटो कस्टमर्स को एक यूपीआई आईडी क्रिएट करने का ऑप्शन देगी, जिससे बिना एप को स्विच किए हुए वो लोग पेमेंट कर पाएं। कस्टमर्स इसे बिना किसी दिक्कत के कर पाएं इसके लिए हमने आईसीआईसीआई को टेक्नोलॉजी पार्टनर बनाया है।”
Zomato के शेयर को मिलेगा फायदा

आरबीआई के द्वारा मिली इस मंजूरी के बाद जोमैटो भी टाटा पे, रोजरपे, कैशफ्री जैसे कई ऑनलाइन पेमेंट लाइसेंस हासिल करने वालों के साथ शामिल हो गया है। अब इस मंजूरी से जोमैटो के शेयर को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा।
read more: National Voters’ Day को लेकर स्कूली छात्रों के द्वारा निकाली गई भव्य रैली