New Year 2024 Guidelines: नए साल आने में अब में जहां 2 दिन बचे है। नए साल के स्वागत को लेकर सभी लोग खासा उत्साहित है, लोग साल की शुरुआत यादगार तरीके से करना पसंद करते हैं। ऐसे में लोग घुमने का प्लान बनाते है। वहीं इस दिन लाखों की संख्या में पर्यटकों के बनारस पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है,
जिसको लेकर पर्यटन विभाग के साथ-साथ वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा भी श्रद्धालु-पर्यटकों के सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे है। बता दें कि नए साल के दिन लोग अपने परिवार या फिर अपने दोस्तो के साथ घुमने के लिए निकलते है, इस वजह से प्रदेश सरकार ने कड़े सुरक्षा इंतजाम करने के आदेश दिए है।
Read more : शहीद की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के दौरान भाजपा पर जमकर बरसे अखिलेश यादव
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर सख्त कार्रवाई..
वहीं वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने कहा कि- नए वर्ष पर लाखों की संख्या में पर्यटकों का वाराणसी आगमन हो रहा है और हम उनकी सुरक्षा संबंधित विषयों को लेकर पूरी तरह तत्पर रहने को लेकर आश्वस्त करना चाहते हैं. इसके अलावा 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात विशेषतौर पर कानून का उल्लंघन करने, शराब पीकर गाड़ी चलाने और हुड़दंगई करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read more : निसहाय व जरूरतमंदों के बीच कंबल व शॉल का किया गया वितरण..
घारा 144 लागू…
इस बीच नए साल के मौके पर यूपि के” नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घारा 144 लागु की जाएगी”, वहीं इस घारा के तहत नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक साथ पांच लोग से ज्यादा लोग इक्ठे नहीं हो सकते है। बताया जा रहा है कि जिला में बिना मंजुरी के जुलूस, “धार्मिक प्रार्थनाएं आयोजित करने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।निर्देशों के मुताबिक, इस अवधि के दौरान सरकारी ऑफिसों के एक किलोमीटर के दायरे में निजी ड्रोन का इस्तेमाल पूरी तरह से बैन है।पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अन्य इलाकों में ड्रोन के इस्तेमाल के लिए पुलिस की इजाजत जरूरी होगी।
Read more : साध्वी ऋतंभरा के भौतिक जीवन के 60 वर्ष पूर्ण होने पर दिव्य षष्ठीपूर्ति महोत्सव का आयोजन
आदेश में कहा गया है कि-
वहीं इस आदेश में कहा गया है,( “नए साल से जुड़े कार्यक्रम पूर्व संध्या पर ही शुरू हो जाते हैं और 1 जनवरी तक जारीरहते है। इस दिन नए साल के जश्न के अलावा विभिन्न संगठनों की ओर से सभाएं और एग्जिबिशन जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है।”)