इंडिया गठबंधन में भले अभी कांग्रेस और सपा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा नहीं हो सकी है लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की वीआईपी सीटों के पार्टी प्रत्याशी के नाम तय कर दिए हैं हालांकि सपा की ओर से अभी इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद कन्नौज से चुनाव लड़ सकते हैं इसके अलावा मैनपुरी से मौजूदा सांसद डिंपल यादव मैदान में उतर सकती हैं…शिवपाल यादव ने फिरोजाबाद से अक्षय यादव के नाम का ऐलान कर दिया है.बदांयू से धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन खुद शिवपाल यादव कहां से चुनाव लड़ेंगे इसकी तस्वीर साफ नहीं है।
60 सीटों पर चुनाव लड़ने का विचार…
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई नाम तय कर लिए हैं जो 2024 लोकसभा चुनाव में उतरेंगे.यूपी की वीआईपी सीटों के लिए अखिलेश यादव ने कुछ नामों को पक्का कर दिया है जिनके चुनाव तक भी बदले जाने की संभावना ना के बराबर है.सपा ने कांग्रेस और रालोद के लिए अभी किसी सीट का ऐलान नहीं किया है लेकिन भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को नगीना सीट पर समर्थन देने पर फैसला कर लिया है।समाजवादी पार्टी खुद यूपी की 80 में से 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का विचार बना रही है…10 से 12 सीट वो कांग्रेस को देने की तैयारी में है बाकी सीटों में वो आरएलडी और अन्य दलों को समायोजित करने की कोशिश करेगी..एक-एक सीट सपा तृणमूल कांग्रेस और जेडीयू को भी दे सकती है।
नीतीश कुमार के लिए छोड़ेंगे एक सीट…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जेडीयू अध्यक्ष मिर्जापुर या फूलपुर से चुनाव लड़ सकते हैं उनके लिए सपा इनमें से कोई एक सीट छोड़ सकती है.सपा महासचिव शिवपाल यादव के आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की संभावनाएं तेज हैं लेकिन इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.पार्टी के दिग्गज नेता लालजी वर्मा का अंबेडकरनगर से चुनाव लड़ना तय है इसके अलावा अवधेश प्रसाद का भी फैजाबाद से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।
2019 में 5 सीटों पर मिली थी जीत…
2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो यूपी में मोदी-योगी की लहर के बीच एनडीए ने यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 64 सीटों पर जीत दर्ज की थी.जबकि सपा को 5 और बसपा को 10 सीटों पर जीत मिली थी.कांग्रेस को यूपी में केवल रायबरेली लोकसभा सीट पर जीत मिली थी यहां तक कि राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से खुद चुनाव हार गए थे।