NITI Aayog News : NITI Aayog की रिपोर्ट से जानकारी सामने आई है, जिसमें सबसे ज्यादा UP के लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। NITI Aayog ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा है कि गरीबी में सबसे ज्यादा कमी उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में आई है। दरअसल नीती आयोग के रिपोर्ट के सामने आने से ये पता चला है कि UP सरकार ने अपने प्रदेश में बढते औद्योगीकरण, युवाओं को मिल रहा रोजगार और गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से गरीबी कम की है।
Read more : 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाएंगे Rahul Gandhi?प्राण प्रतिष्ठा को लेकर BJP-RSS पर साधा निशाना…..
UP में 6 करोड़ लोग गरीबी रेखा से निकले बाहर..
NITI Aayog के डिस्कशन पेपर ‘मल्टीडाइमेंशनल पॉवर्टी इन इंडिया सिंस 2005-06’ के निष्कर्ष से यह सकारात्मक तस्वीर सामने आई है। NITI Aayog के रिपोर्ट के अनुसार- “UP में पिछले नौ साल के दौरान 5.94 करोड़ लोग मल्टीडाइमेंशनल यानी स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवनस्तर के मामले में गरीबी से बाहर आए हैं। बता दें कि 2017 में प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद प्रदेश में केंद्र की योजनाएं प्राथमिकता से लागू की गईं। लोगों को काफी संख्या में आवास मिले। 1.50 करोड़ से अधिक घरों तक मुफ्त में बिजली पहुंचाई गई। गरीब कल्याण की योजनाएं पूरे प्रदेश में प्रभावी ढंग से लागू की गईं जिस वजह से आज UP गरीबी रेखा से बाहर है। वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो 2013-14 से 2022-23 के बीच 24.82 करोड़ लोग मल्टीडाइमेंशनल गरीबी से बाहर निकले हैं।
Read more : Iran का Iraq पर जोरदार अटैक, Israel के जासूसी सेंटर पर दागी बैलिस्टिक मिसाइल
पीएम मोदी ने किया ट्वीट..
इस दौरान PM मोदी ने अपनी खुशी जाहीर करते हुए आपने एक्स पर एक ट्वीट में कहा -“बहुत उत्साहजनक, समावेशी विकास को आगे बढ़ाने और हमारी अर्थव्यवस्था में परिवर्तनकारी बदलावों पर ध्यान केंद्रित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, हम सर्वांगीण विकास की दिशा में काम करना जारी रखेंगे और हर भारतीय के लिए समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करेंगे,” रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अब 11.28 फीसद लोग गरीब हैं, 41.3 फीसद लोग ऐसे हैं जिनके पास अपना मकान नहीं है, 31 फीसद लोगों के पास टॉयलेट नहीं है, 44 फीसद लोगों के पास रसोई गैस कनेक्शन नहीं है,यह रिपोर्ट 12 मानकों की बुनियाद पर तैयार हुई है।