Baba Tarsem Singh Murder:उत्तराखंड में नानकमत्ता गुरुद्वारा के डेरा कार सेवा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है.आरोपी अमरजीत सिंह का एनकाउंटर उत्तराखंड एसटीएफ और पुलिस ने हरिद्वार में किया जिसने 28 मार्च को दिनदहाड़े तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी.इसमें से पुलिस ने एक आरोपी को मार गिराया है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।

Read More:PM मोदी ने चैत्र नवरात्रि पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं..
एक लाख का इनामी शूटर मुठभेड़ में ढेर
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि,एक लाख रुपये का इनामी शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू मारा गया है.उन्होंने बताया कि,डेरा प्रमुख की हत्या को उत्तराखंड पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था लगातार एसटीएफ और पुलिस दोनों हत्यारों की तलाश कर रही थी.उत्तराखंड में ऐसे जघन्य अपराध करने पर पुलिस अपराधियों से सख्ती से निपटेगी डीजीपी ने अपराध पर लगाने के लिए अपराधियों को कड़ा संदेश भी दिया।

Read More:चुनाव से पहले Manipur हिंसा पर PM मोदी का बयान, बोले-‘राज्य की स्थिति में जबरदस्त हुआ सुधार’
डेरा प्रमुख की दिन दहाड़े की थी हत्या
आपको बता दें कि,28 मार्च को बाइक सवार दो बदमाशों ने नानकमत्ता में डेरा कार सेवा प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी.इस दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाशों की पहचान पंजाब के तरनतारन निवासी सर्वजीत सिंह और फतेहगंज अमृतसर के निवासी अमरजीत उर्फ बिट्टू के रुप में हुई थी।डेरा प्रमुख की हत्या के बाद से ही पुलिस इन दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी थी.पुलिस ने दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.इस मामले में पुलिस ने अब तक हत्या की साजिश और बदमाशों को राइफल उपलब्ध कराने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Read More:हेलीकॉप्टर में खत्म हो गया ईंधन तो शहडोल में रुके राहुल गांधी,मौका देख पूर्व CM ने ली चुटकी
शाहजहांपुर में मिली थी अंतिम लोकेशन
बताया जा रहा है कि,पुलिस को इन दोनों बदमाशों की अंतिम लोकेशन यूपी के शाहजहांपुर में मिली थी जहां से वो दोनों अलग-लग होकर नेपाल और बांग्लादेश भागने की फिराक में थे.सोमवार देर रात पुलिस को अमरजीत उर्फ बिट्टू की लोकेशन हरिद्वार में मिली तो एसटीएफ और पुलिस ने दोनों की घेराबंदी कर दी,इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलीबारी में वो मारा गया।