Indian Student Death In America:भारतीय छात्रों की मौत के मामले अमेरिका में लगातार सामने आ रहे हैं।इसे देख कर ऐसा लग रहा है की मानो अमेरिका में भारतीय छात्र सुरक्षित नहीं हैं।आए दिन ऐसे दर्दनाक मामले सामने आते रहते हैं। बता दें कि 2024 की शुरुआत से अब तक अमेरिका में कई भारतीय और भारतीय मूल के छात्रों की मौतें हो चुकी हैं।वहीं अब मोहम्मद अब्दुल अरफात की मौत का मामला भी सामने आया है। जो पिछले महीने से लापता था। बताया जा रहा है कि 25 साल का एक भारतीय छात्र अमेरिकी शहर क्लीवलैंड में मृत पाया गया है।
Read more : फिर बदला मौसम,बारिश के साथ इन राज्यों में गिरेंगे ओले,जानें मौसम का हाल?
मास्टर्स कर रहा था छात्र

दरअसल छात्र तीन हफ्ते से लापता था। परिवार का आरोप है कि लड़के के पिता को कॉल कर 1200 डॉलर की फिरौती मांगी गई थी। उनका बेटा 20 मार्च से लापता था। न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास पुलिस की जांच में सहयोग कर रहा है। मृतक छात्र का नाम मोहम्मद अब्दुल अरफात है, वह हैदराबाद का रहने वाला था और ओडियो में रहकर मास्टर्स कर रहा था।
Read more : इन क्लास के बोर्ड परीक्षा की इजाजत नहीं,SC ने कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक..
छात्र के मौत पर न्यूयॉर्क दूतावास ने जताया दुख
वहीं भारतीय छात्र के मौत पर न्यूयॉर्क दूतावास ने दुख जताया है,और अपने एक्स पर लिखा,- “यह जानकर दुख हुआ कि मोहम्मद अब्दुल अरफात, जिनके लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा था, वह ओहियो के क्लीवलैंड में मृत पाए गए, अफरात के परिवार के प्रति वह संवेदना जताते हैं, मोहम्मद अब्दुल अरफात की मौत की जांच के लिए हम स्थानीय एजेंसियों के संपर्क में हैं, छात्र के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए परिवार की हर संभव मदद की जा रही है।”
Read more : Office में महिला ने IPL देखने के लिए बोला झूठ,फिर बॉस को TV पर दिखी,खुल गई पोल..
“बेटे से 7 मार्च को हुई आखिरी बार बात”
बता दें कि अरफात के पिता मोहम्मद सलीम ने बताया कि-” बेटे से उनकी बात आखिरी बार 7 मार्च को हुई थी, उसके बाद से बेटे का फोन बंद आ रहा था। सलीम ने आगे बताया कि- “मुझे एक अज्ञात नंबर से फोन आया, और फोन करने वाले ने बताया कि मेरे बेटे को किडनैप कर लिया गया है और पैसे की मांग की फोन करने वाले ने पैसे भेजने का तरीका नहीं बताया, जब मैंने उससे बेटे से मेरी बात करने के लिए कहा, तो उसने इनकार कर दिया।”