संवाददाता: इरशाद अहमद
Amroha News:उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कैतवाली पंडकी में 24 घंटे में दो मासूम बच्चों की रहस्यमय तरीके से मौत होने से कोहराम मच गया.गांव के लोगों ने और मृतक बच्चों के परिवार वालों ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में दोनों बच्चों की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कैतवाली पंडकी का ये पूरा मामला है जहां बीती 7 मई को गांव के ही रहने वाला विपिन सैनी का 4 वर्ष का बेटा माहिर घर से लापता हो गया था काफी खोजने के बाद वो नहीं मिला शाम को लगभग 5:00 बजे गांव के ही रहने वाले एक किसान के बंद पड़े घर में उसकी लाश मिली उसके गले व चेहरे पर निशान थे। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गय।

Read More:संदेशखाली मामले में रेप केस दर्ज कराने वाली 2 महिलाओं ने वापस लिया केस,BJP पर लगाया बड़ा आरोप
24 घंटे में 2 मासूमों की हत्या
गांव वालों ने पूरे मामले को एक हादसा मानते हुए मृतक बच्चे माहिर का शव तालाव के किनारे दफना दिया लेकिन उसके अगले दिन गांव के ही 10 वर्षीय बच्चे चिराग का शव भी इस मकान मे पड़ा मिला जहां पर माहिर का शव मिला था इसके बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल हो गया.गांव के लोगो ने 24 घंटे के भीतर हुई दोनों बच्चों की मौत पर किसी तांत्रिक के द्वारा तंत्र-मंत्र के द्वारा हत्या किए जाने का अंदेशा जताया हैं।

Read More:हिंदुओं की संख्या कम होने पर भड़के साक्षी महाराज…बोले -‘4 बीवी 40 बच्चे इस देश में नहीं चलेंगे’
‘तंत्र-मंत्र के चक्कर में गई बच्चों की जान’
2 बच्चों की मौत पर ग्रामीणों ने कहा कि,इस पूरे मामले में हमें शक है तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्चों की हत्या की गई होगी उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी करने के लिए हम लोगो ने 10 वर्षीय बच्चे चिराग के शव का पोस्टमार्टम कराया जिसमें उसकी गला घोंट कर हत्या की पुष्टि हुई है.उन्होंने कहा कि,अभी जिस बच्चे के शव को हमने दफना दिया था उसके शव को बाहर निकलवाकर उसका भी पोस्टमार्टम करवाना चाहते हैं ताकि पता लगे उसकी मौत का कारण क्या था.उन्होंने कहा कि हम लोग अधिकारियों से चाहते हैं कि जो लोग भी उसके पीछे हैं उनकी जानकारी करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए क्योंकि मासूम बच्चों की हत्या के पीछे क्या और किसका मकसद है ये जानना बहुत जरूरी है ।