Pm Modi In Sitapur: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के वोटिंग से आज चुनावी शोर थम गया है. 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. अभी मतदान के लिए 5 और चरण बाकी हैं. तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होना है. जिसमें 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होंगी. ऐसे में पीएम मोदी जनता को साधने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर चुनावी जनसभाएं कर रहे है. इसी के साथ वे विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार करते हुए दिखाई दे रहे है. पीएम मोदी आज यूपी दौरे पर है. उन्होंने आज इटावा में एक जनसभा को संबोधित किया और उसके बाद सीतापुर पहुंचे.
Read More: एक बार फिर बिगड़ी तेजस्वी यादव की तबीयत,व्हील चेयर पर बैठकर एयरपोर्ट से बाहर निकले
पीएम मोदी ने सपा और कांग्रेस पर कसा तंज

सीतापुर के धौरहरा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,मेरा अपना तो कोई परिवार है नहीं, मेरा परिवार भी आप हैं और मेरे वारिस भी आप हैं… आप मेरे वारिस हैं इसलिए मैं आपको कुछ देकर जाना चाहता हूं. मुझे आपके क्षेत्र का, आपका, देश का विकास करना है और देश को विकसित बनाना है. पीएम मोदी ने कहा, तुष्टीकरण की राजनीति अब समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के शहजादों के लिए असतित्व की मजबूरी बन गई है.अब SC, ST, OBC को भी हर योजना का लाभ पहुंच रहा है, इसलिए गरीब हो या SC, ST, OBC, ये सारे वर्ग कांग्रेस और INDI गठबंधन से छिटक चुके हैं और वे आज भाजपा के साथ आ गए हैं.
‘आतंकी संगठन खुलेआम धमकी देते थे’
इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि, 2014 से पहले, 10 साल आपने कांग्रेस और INDI गठबंधन द्वारा किए गए कार्यों को देखा. आप जानते हैं कि उन्होंने देश और प्रदेश का क्या हाल किया था. देश की पुलिस, एजेंसियों को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने दी जाती थी. सपा सरकार में कई शहरों में आतंकियों के स्लीपर सेल थे, आतंकी संगठन खुलेआम धमकी देते थे. सुरक्षा एजेंसियां बड़ी मशक्कत से आतंकियों को पकड़ती थी, लेकिन सपा सरकार आतंकियों पर लगे मुकदमे वापस ले लेती थी.
‘सत्ता में आए तो धारा 370 को वापस लाएंगे’

पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि,वे(INDIA गठबंधन) लोग दावा करते हैं कि सत्ता में आए तो धारा 370 को वापस लाएंगे. कश्मीर का चुनाव जीतने के लिए ये कहते हैं कि धारा 370 वापस लाएंगे, इन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है. उन्होंने संविधान पूरे देश के लिए बनाया था लेकिन कांग्रेस वालों ने पूरे देश में संविधान लागू नहीं किया. वे गड्ढे में से 370 नहीं निकाल सकते.
Read More: IPL के 54वें मुकाबले में LSG vs KKR होंगे आमने-सामने,कुछ देर में होगी कड़ी टक्कर