MVA Press Conference: देश में 18वीं लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्ष की कोशिश जारी है। ऐसे में सियासी पारा चढ़ हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ तमाम पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने में जुटी है। इसी बीच महाराष्ट्र में अब महाविकास अघाड़ी के बीच सीट शेयरिंग पर पूर्ण विराम लग गया है।
दरअसल सीट शेयरिंग फॉर्मूले की घोषणा के लिए एमवीए ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, इसमें शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और एनसीपी के प्रमुख शरद पवार समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट शेयरिंग फॉर्मूले की घोषणा हुई है, जिसमें उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) कुल 48 सीटों में से सबसे अधिक 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी,तो कांग्रेस 17 और शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एससीपी) 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
Read more : America में फिर एक भारतीय छात्र की मौत, महीने भर से था लापता,अब मिली लाश…
भिवंडी सीट से एनसीपी लड़ेगी
वहीं तीनों दलों के सांगली, भिवंडी और मुंबई नॉर्थ सीट पर टकराव बना हुआ था। हालांकि अब तस्वीर साफ हो गई है। भिवंडी सीट पर एनसीपी (एससीपी) लड़ेगी। गठबंधन समझौते के तहत सांगली सीट शिवसेना (यूबीटी) और मुंबई नॉर्थ सीट कांग्रेस के खाते में गई है।
Read more : ‘जिस शक्ति कीआज पूजा हो रही कांग्रेस ने उसका घोर अपमान किया’पीलीभीत में बोले PM मोदी
कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
रामटेक, नागपूर, भंडारा गोंदिया, गडचिरोली, लातूर, सोलापूर, कोल्हापूर, पुणे, नांदेड, अमरावती, नंदुरबार, अकोला, चंद्रपूर, धुले, जालना, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर मध्य सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।
Read more : 10 साल बाद बीरेंद्र सिंह ने Congress में की वापसी,चुनाव से पहले BJP को कहा अलविदा
शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
बारामती, शिरूर, सातारा, भिवंडी, दिंडोरी, माढा, रावेर, वर्धा, अहमदनगर दक्षिण और बीड से शरद पवार की पार्टी चुनाव लड़ेगी।
Read more : RJD ने चला नया दांव!Purnia से पप्पू के खिलाफ प्रचार करेंगे Rahul Gandhi ?
उद्धव ठाकरे की शिवसेना 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
दक्षिण मुंबई, दक्षिण मध्य मुंबई, उत्तर पश्चिम मुंबई, मुंबई उत्तर पूर्व, जलगांव, परभनी, नासिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगढ़, मावल, धाराशिव, रत्नागिरि, बुलढाणा, हातकणांगले, संभाजीनगर, शिरडी, सांगली, हिंगोली, यवतमाल और वाशिम से शिवसेना UBT चुनाव लड़ेगी।