Jaunpur: यूपी के जौनपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार समाधगंज रायबरेली हाइवे के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ढलाई मशीन ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में लगभग 6 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि 2 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
Read More: March में 14 दिन Bank रहेंगे बंद,बाकी बचे दिनों में निपटा ले अपने काम
रोडवेज बस से ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर

बता दे कि रविवाग देर रात सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज इलाके में रोडवेज बस से ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर हो गई. हादसे में ट्रैक्टर पर सवार 6 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक को ग्रामीण ने बताया कि रविवार देर रात करीब 11.15 बजे सिकरारा अंतर्गत समाधगंज बाजार के पास जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर मकान ढालने वाले मजदूर ट्रैक्टर ट्राली पर सवार थे, जिसे प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस से टक्कर हो जाने के कारण ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलट गई.
इलाज के दौरान एक की मौत
हादसे में घायल सभी लोगों को सीएचसी मछलीशहर इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. हादसे के दौरान रात में पांच लोगों की मौत हुई थी, जबकि इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. इससे मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. पुलिस ने मृतकों की पहचान नीरज, राजेश, संग्राम, चाईं, अतुल और गोविंद के रूप में की गई है। सभी मृतक अलीशाहपुर और वीरपालपुर के रहने वाले थे.
सीएम ने बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए
जौनपुर सड़क हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है. अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. CM योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों का बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं.
Read More: ‘युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना राष्ट्रीय पाप’ UP Police Paper Leak पर बोलें CM Yogi