Waqf Amendment Law: वक्फ संशोधन कानून को लेकर देशभर में कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में बीजेपी जन जागरण अभियान चलाकर वक्फ कानून के फायदे गिनाएगी। बीजेपी ने इसे ‘वक्फ जागरण अभियान’ नाम दिया है।
इस अभियान के तहत भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच जाकर उनके सवालों के जवाब देंगे। इसके अलावा वक्फ कानून को लेकर पैदा हुए भ्रम को दूर करने की कोशिश करेंगे।
हर राज्य में बनाए गए संयोजक-सह संयोजक
वक्फ कानून को लेकर चलाए जाने वाले अभियान के लिए गुरुवार को वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद किया।
वर्कशॉप में बताया गया कि कैसे उन्हें लोगों तक अपनी बात पहुंचानी है। बता दें कि इस अभियान के लिए बीजेपी ने देश भर में हर प्रदेश के संयोजक और सह संयोजक बनाए हैं। अब ये संयोजक और सहसंयोजक जिला स्तर पर प्रशिक्षण देंगे।
पहले बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं को मिलेगा प्रशिक्षण
सबसे पहले बीजेपी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को वक्फ संशोधन कानून की बारीकियां समझाएगी। इसके बाद उन्हें मुस्लिम इलाकों में भेजा जाएगा। जहां ये प्रशिक्षित नेता व कार्यकर्ता वक्फ संशोधन कानून को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे।
देश में कई जगह हो रहे विरोध प्रदर्शन
केन्द्र की भाजपा सरकार ने वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता लाने और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए वक्फ संशोधन बिल पेश किया था। विपक्ष के कड़े विरोध के बावजूद इसे लोकसभा व राज्यसभा से पास करा लिया गया। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद वक्फ संशोधन कानून को लागू कर दिया गया।
हालांकि इसे लेकर देश में कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बंगाल से लेकर बिहार तक वक्फ कानून को वापस लेने की मांग उठ रही है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तो इसे लेकर हिंसा भी भड़क गई थी।
मुर्शिदाबाद में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और जमकर उत्पात मचाया। ऐसे में बीजेपी ने वक्फ जागरण अभियान चलाने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें: Bihar: “नीतीश कुमार इस बार नहीं बनेंगे CM..” प्रशांत किशोर का बड़ा दावा