Hanuman Jayanti 2025: सनातन धर्म में कई सारे पर्व त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है। लेकिन हनुमान जयंती को खास माना गया है। जो कि महादेव के अवतार भगवान हनुमान को समर्पित है। इस दिन भक्त भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं। माना जाता है कि इस शुभ दिन पर बजरंगबली की साधना आराधना करने से जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं और मनचाहा वरदान भी मिलता है।
पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इसे हनुमान जयंती और हनुमान प्रकटोत्सव भी कहते हैं। इसी दिन चैत्र पूर्णिमा भी मनाई जाती है, इस साल हनुमान जयंती का पर्व कल यानी 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को मनाया जाएगा। ऐसे में हम आपको अपने इस लेख द्वारा हनुमान जयंती की तारीख, शुभ मुहूर्त व अन्य जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
हनुमान जयंती की तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार हनुमान जयंती का पर्व चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 12 अप्रैल दिन शनिवार को तड़के 3 बजकर 21 मिनट से आरंभ हो रही है। जो कि 14 अप्रैल दिन रविवार की सुबह 5 बजकर 52 मिनट तक रहेगी। वही पूर्णिमा तिथि का सूर्योदय 12 अप्रैल दिन शनिवार को होगा। इसलिए इसी दिन हनुमान जयंती का त्योहार भी मनाया जाएगा।
बजरंगबली की पूजा का मुहूर्त
इस बार हनुमान जयंती पर भगवान की पूजा के लिए दो शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं। जिसमें पहला मुहूर्त 12 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 7 बजकर 35 मिनट से सुबह 9 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। इसके बाद दूसरा शुभ मुहूर्त शाम को 6 बजकर 45 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 8 मिनट तक प्राप्त होगा।
कई शुभ योगों का हो रहा निर्माण
ज्योतिष अनुसार 12 अप्रैल दिन शनिवार को हनुमान जयंती के पावन दिन पर मीन राशि में पंचग्रही योग का निर्माण हो रहा है। क्योंकि इस दिन मीन राशि में बुध, सूर्य, शुक्र, शनि और राहु एक साथ विराजमान रहेंगे। इन ग्रहों के एक साथ होने से बुधादित्य, शुक्रादित्य, लक्ष्मी नारायण और मालव्य नाम के राजयोग का निर्माण हो रहा है। इन शुभ योगों में हनुमान जयंती का महत्व और भी बढ़ गया है।