Bank Holiday: अगर अगले महीने आपको बैंक में काम है, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. फरवरी का महीना बस खत्म ही होने को है. मार्च महीने में त्योहार का सिलसिला जारी रहेगा. ऐसे में बैंक में छुट्टी भी रहेगी. 14 दिन अगले महीने में बैंक बंद रहेंगे. उन 14 दिनों बेंक में किसी भी तरह का कोई भी काम-काज नहीं होगा. तो अगर ऐसे में आपको बैंक में किसी भी तरह का कोई भी काम है, तो बाकी के बचे हुए दिनों में अपना काम निपटा लें.
Read More: ‘युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना राष्ट्रीय पाप’ UP Police Paper Leak पर बोलें CM Yogi
आधे महीने बैंक की रहेगी बंदी

दरअसल, अगले महीने होली, गुड फ्राइडे जैसे कई बड़े त्योहार है, इसलिए बैंक बेद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर Bank Holiday List जारी की है. जिसके मुताबिक मार्च महीने में लगभग आधे महीने बैंक की बंदी रहेगी. इसलिए अपने जरुरी कामों को बाकी के बचे दिनों में निपटा ले, जिससे की आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी न उठानी पड़े.
RBI की आधिरकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
इसलिए आप अगर अगले महीने बैंक का काम करने के लिए घर से बाहर निकले तो एक बार आरबीआई की आधिरकारिक वेबसाइट https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर जाकर छुट्टी की जारी की गई लिस्ट पर अपनी नजर जरुर दौड़ा ले. कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचें और वहां पर ताला लटका हुआ नजर आए. केंद्रीय बैंक द्वारा घोषित किए गए बैंकिंग हॉलिडे में दूसरे व चौथे शनिवार के साथ ही रविवार के साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं. प्रमुख त्योहारों की बात करें तो मार्च में होली, महाशिवरात्रि, गुड फ्राइडे समेत कई अवसरों पर छुट्टी घोषित है.
होली पर बैंक की बंदी

बता दे कि अगले महीने सबसे बड़ा त्योहार होली है. ऐसे में देशभर में उत्साह का माहौल है. बाजारों में अभी से रौनक दिखाई दे रही है. इस त्योहार पर बैंकों में छुट्टी की बात करें तो 25 मार्च को ये त्योहार देशभर में मनाया जाएगा और इस दिन बैंक ब्रांच बंद रहेंगी. वहीं बिहार समेत कुछ स्थानों पर 26 और 27 मार्च को भी होली की छुट्टी घोषित की गई है. एक ओर जहां 26 मार्च को होली के बिहाल, मणिपुर और ओडिशा में बैंक हॉलिडे है, तो वहीं 27 मार्च को भी होली के उपलक्ष्य में बिहार में बैंक की छुट्टी रखी गई है.
Read More: Ritesh Pandey ने बसपा का साथ छोड़ भाजपा का थामा दामन