PM Modi in Aligarh:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि,आपकी मेहनत की कमाई,आपकी संपत्ति पर कांग्रेस पंजा मारना चाहती है.आपकी संपत्ति को कब्जे में लेकर वो बांटना चाहती है.कांग्रेस और इंडी गठबंधन के खतरनाक इरादे से मैं देशवासियों को आगाह कर रहा हूं.इन परिवारवादी लोगों ने देश के लोगों को लूटकर अपना बड़ा साम्राज्य बना लिया है।

Read More:केजरीवाल को एक और झटका!निजी डॉक्टर से परामर्श लेने की याचिका कोर्ट ने की खारिज
मुस्लिम समुदाय को साधने की PM की कोशिश
अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समुदाय को लेकर कहा कि,पहले हज कोटा कम होने की वजह से कितनी मारामारी होती थी उसमें भी रिश्वतखोरी होती थी.केवल रसूखदार ही हज जाने का मौका पाते थे लेकिन अब हज का कोटा बढ़ने के साथ ही वीजा नियमों को आसान बनाया गया है।यूपी में इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को लेकर पीएम मोदी ने कहा,सपा-कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है,मुसलमानों के उत्थान के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया.मैं जब पसमांदा मुसलमानों की बात करता हूं तो उनके कान खड़े हो जाते हैं।

Read More:कांकेर की धरती से नक्सलियों को अमित शाह की चेतावनी-‘सरेंडर कर दें नहीं तो लड़ाई का परिणाम तय’
हज कोटा बढ़ाए जाने का किया जिक्र
हज जाने वाले मुस्लिमों को लेकर पीएम मोदी ने बताया सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से उन्होंने आग्रह किया था कि,हमारे भारत के मुसलमान भाई-बहनों के लिए हज का कोटा बढ़ाएं आज न सिर्फ भारत के हज का कोटा बढ़ा है बल्कि वीजा नियमों को भी आसान बनाया गया है.पीएम मोदी ने कहा,पहले मुस्लिम माताएं-बहनें हज नहीं जा सकती थी लेकिन अब सरकार ने बिना मेहरमा हज जाने की अनुमति दे दी है…आज हजारों ऐसी बहनें-माताएं मुझे आशीर्वाद दे रही हैं जिनका हज जाने का सपना पूरा हुआ है।

Read More:कन्नौज से अखिलेश ने भतीजे तेज प्रताप को दिया टिकट,बलिया से किस पर जताया भरोसा?
योगी सरकार के कार्यों की तारीफ
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद पहले हमारे जवानों पर पत्थर चलाते थे लेकिन भाजपा सरकार में इस पर फुल स्टाप लग गया.अलीगढ़ में पहले आए दिन कर्फ्यू लगता था लेकिन अब ये खत्म हो गया योगी सरकार ने ऐसा करके आपको दिखाया है.एक समय था जब बहन-बेटियां घर से नहीं निकल पाती थी लेकिन योगी सरकार में अब अपराधियों की हिम्मत नहीं है कि,ऐसा कर सकें।