- दमोह के खली के नाम से चर्चित बद्री विश्वकर्मा ने लिया था संकल्प
- बटियागढ़ से 501 किमी बालो से रथ खींचकर पहुचेंगे अयोध्या
- 22 जनवरी को मंदिर पहुंचने का है लक्ष्य
Madhya Pradesh : अयोध्या जी में भगवान श्री राम के मंदिर बनने के बाद 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए देश भर से अनेक भक्त पहुंच रहे हैं। उन्ही में से एक दमोह जिले के बटियागढ़ में रहने वाले दमोह के खली के नाम से मशहूर बद्री विश्वकर्मा भी अपना एक संकल्प लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो गए। बद्री ने गुरुवार दोपहर बटियागढ़ से अपनी इस यात्रा का शुभारंभ किया है। इस दौरान वह अपने बालों से पिकअप वाहन में बनाए गए रथ को खींचते हुए 501 किलोमीटर की यात्रा कर 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे और वहां पर भगवान श्री राम के दर्शन करेंगे।
Read more : रामलला के गृह प्रवेश की तारीख 22 जनवरी की बढ़ी डिमांड,इस दिन मांगलिक कार्य करना पसंद कर रहे लोग..
बालों से रथ को खींचते हुए अयोध्या जी पहुंचूंगा..
बद्री ने बताया कि भगवान श्री राम के अयोध्या में बनने वाले मंदिर को लेकर अनेक लोगों की तरह उन्होंने भी एक संकल्प लिया है, इसलिए वह अपने बालों से रथ को खींचते हुए पैदल यात्रा कर अयोध्या पहुंचेंगे। उन्होंने कहा बताया कि मैं एक स्टंटमैन हूं। स्टंट करना मेरा शौक है। कई टेलीविजन शो में में हिस्सा ले चुका हूं। दमोह के लोगों का प्यार मुझे हमेशा मिलता है। मैं मानता हूं कि मुझ पर पवन पुत्र हनुमान की कृपा है और इसलिए मन में मेरे एक विचार आया और मैंने उसे संकल्प का रूप दे दिया। इसलिए अब मैं अपने बालों से रथ को खींचते हुए अयोध्या जी पहुंचूंगा।
Read more : “मंदिर में दर्शन करने के लिए किसी के न्योते की जरूरत नहीं”- सचिन पायलट
बद्री ने बताया कि..
मेरा लक्ष्य है कि प्रतिदिन 50 किलोमीटर की पदयात्रा करूंगा। इस हिसाब से वह 22 जनवरी को 501 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर लूंगा। आपको बता दें कि बटियागढ़ के बद्री विश्वकर्मा कई साल पहले उस समय चर्चाओं में आए जब उन्होंने अपने सीने पर कई बड़े पत्थरों को घन से तुड़वाया और वह पूरी तरह सुरक्षित रहे। उनका यह शौक बढ़ता गया और उन्होंने टीवी के कई रियलिटी शो में हिस्सा लेकर वहां भी अपना प्रदर्शन किया है।