WhatsApp new feature: WhatsApp का इस्तेमाल आज कल सभी करते है, शायद ही कोई ऐसो होगा जो WhatsApp का इस्तेमाल न करता हो। वहीं कंपनी आए दिन अपने यूजर्स को नए- नए अपडेट देती रहती है। इसी कड़ी में WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लाया है । आपके जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने ऐप में एक ऐसा फीचर दे दिया है जिससे कि चैटिंग करने का पूरा अंदाज़ ही बदल जाएगा, यूजर्स को चैटिंग करने में अब आएगा और मजा।
Read more : निजी मकान में चल रहे सैक्स रैकेट का पुलिस ने किया खुलसा,5 महिला को कराया गया मुक्त…
क्योंकि चैटिंग के लिए पहले जहां सिर्फ 3 फॉर्मैट मिलते थे, वहीं अब इसमें कंपनी ने 4 और फॉर्मैट को जोड़ दिया है, नए टूल को कुछ दिन पहले से टेस्टिंग के लिए उपलब्ध कराया गया था लेकिन अब इसे एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है।
Read more :Bigg Boss 17 में “Kiss” को लेकर झगड़े अंकिता और विक्की..
इस तरह से फॉर्मैटिंग के कुल 7 स्टाइल है..
Code blocks: कोड ब्लॉक को (`) बैकस्टिक का युज करके बनाया जा सकता है, इसे जब चैट में इस्तेमाल किया जाएगा तो टेक्स्ट हाइलाइटेड हो जाएगा जिस वजह से इसपर आपकी बहुत आसानी से नज़र पड़ेगी, ये बैकस्टिक लगाने के बाद टेक्स्ट अच्छा हो जाएगा जाएगा। वहीं इस Lists: टूल की मदद से बुलेट या नंबर पॉइंट बनाया जा सकता है, जिसके लिए टेक्स्ट के शुरुआत में यूज़र्स को एस्ट्रिक (*), hyphen (-) या नंबर का इस्तेमाल करना होगा।वहीं इस ऐप में पहले से टेक्स्ट को Bold, italics, Strikethrough मौजूद है और इस तरह से फॉर्मैटिंग के कुल 7 स्टाइल मिलने लगे हैं।
Read more : IND vs AFG का आखिरी टी20 मैच आज,कैसी होगी पिच?
Italics कैसे करें..
अगर आप टेक्स्ट को इटैलिक्स में लिखना चाहते हैं तो इसके लिए लिखे हुए टेक्स्ट के शुरुआत और आखिर में sample अंडरस्कोर लगा दें।
Strikethrough..
वहीं अगर आपको किसी को कुछ गलती बताना है और उसे हाइलाइट करना है तो इसके लिए आपको टेक्स्ट के शुरुआत और आखिर में ~sample~ रख दें।