Lathi Charge On Congress WORKERS:बिहार में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सरकारी नीतियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। वह विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे लेकिन बोरिंग रोड चौराहा पर सभी को रोक लिया गया।जिसके बाद कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी। वहीं मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा कि कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा मार्च निकाला गया था, इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हुई धक्का मुक्की के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
Read more :Nepal Plane Crash: नेपाल में बड़ा विमान हादसा! टेकऑफ के दौरान प्लेन हुआ क्रैश, 18 की मौत
कार्यकर्ताओं ने निकाला था विधानसभा मार्च

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को बिहार कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा मार्च निकल गया था, जिसे पुलिस ने बोरिंग रोड चौराहे पर रोकने का प्रयास किया। इस बीच नहीं रूकने पर कांग्रेस युवा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें कई कार्यकर्ता समेत पुलिसकर्मी की घायल होने की सुचना मिली है।
Read more :Lucknow News: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने चाचा की पिस्टल से की आत्महत्या
इन मांगों को लेकर निकाला मार्च

बिहार में बेलगाम अपराध, विशेष राज्य पर बोले जा रहे लगातार झूठ, अग्निवीर, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और पेपर लीक जैसे मुद्दों के विरोध में ये प्रदर्शन था। वहीं, महंगाई पेपर लीक कांड सहित कई मुद्दों को लेकर आज युवा कांग्रेस के द्वारा विधानसभा मार्च निकाला गया था। बोरिंग रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर से कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में निकले थे, लेकिन पुलिस ने बोरिंग रोड चौराहे पर कार्यकर्ताओं को रोकना चाहा। लेकिन इस क्रम में प्रदर्शनकारी पुलिस के सामने आ गए।
Read more :Nepal Plane Crash: नेपाल में बड़ा विमान हादसा! टेकऑफ के दौरान प्लेन हुआ क्रैश, 18 की मौत
पहले हुई नोक-झोंक, फिर लाठीचार्ज

आंदोलनकारी विधानसभा मार्च पर अड़े हुए थे, वहीं प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने विधानसभा तक जाने की इजाजत नहीं दी और कुछ चुने हुए प्रतिनिधियों को विधानसभा तक जाने की बात कही। पहले तो प्रदर्शनकारी तैयार हो गये लेकिन अचानक कई प्रदर्शनकारी उग्र हो गयेछ। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वहां से गुजर रहे वाहनों को भी निशाना बनाया। पुलिस ने हालात बिगड़ते देख बल प्रयोग किया और वहां से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया गया।