नए साल की तैयारियां में पूरा देश डूबा हुआ है। कोई अपनी परिवार के साथ नए साल का स्वागत करेगा तो कोई अपने फेंड्स के साथ इसके जश्न में डूबने वाले है। वही दिल्ली पुलिस ने 31 दिसंबर को भीड़भाड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद लोगों को बाहर निकलने की इजाजत न देने अपील की है।
Delhi Metro News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के शहर आज नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न में डूबने के तैयार है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी DMRC ने 31 दिसंबर को रात 9 बजे के बाद मेट्रो यात्रियों को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी है। डीएमआरसी ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर अत्यधिक भीड़भाड़ से बचने के लिए ऐसा कदम उठाया है। हालांकि यात्रियों को स्टेशन पर प्रवेश की अनुमति होगी। इसके अलावा किसी अन्य मेट्रो स्टेशन की समयसारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
भीड़ को कम करने के लिए उठाया गया यह कदम…
इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि रविवार देर शाम आठ बजे के बाद कनॉट प्लेस की ओर जाने वाले यातायात को नियंत्रित किया जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की सलाह के अनुसार, भीड़भाड़ को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
डीएमआरसी ने नए दिशा निर्देश जारी किए…
Read more: भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
पिछले साल की तरह इस साल की शुरूआत से पहले यानी 31 दिसंबर शाम को मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए डीएमआरसी ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। डीएमआरसी ने 31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद यात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
ये है वजह…
बता दें कि नये साल पर जश्न मनाने के लिए हर साल भारी संख्या में लोग कनाट प्लेस पहुंचते हैं। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन कनाट प्लेस सर्कल में ही स्थित है। यहां से दिल्ली मेट्रो की सबसे व्यस्त लाइन येलो और ब्ल्यू लाइन गुजरती है। एयरपोर्ट मेट्रो लाइन भी इधर से गुजरती है। हालांकि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उसका स्टॉपेज न हीं हैं। यही वजह है, कि नौ बजे के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के मकसद से दिल्ली मेट्रो ने कल रात नौ बजे के बाद यात्रियों की एग्जिट पर रोक लगा दी है।