Ayodhya News : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया इन दिनों यात्रा पर निकले हुए हैं.अलग-अलग जिलों की यात्रा कर प्रवीण तोगड़िया आज गाजीपुर जनपद पहुंचे जहां उन्होंने कई मंदिरों में दर्शन कर पूजा अर्चना की.प्रवीण तोगड़िया ने इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान राम मंदिर निर्माण और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बताया कि,25 पीढ़ियों के पराक्रम और 8 लाख कार सेवकों के शौर्य की बदौलत अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है.ये हिंदुओं के 25 पीढ़ियों का भव्य स्मारक है।
Read more : राममंदिर को लेकर क्या बोल गए कांग्रेस नेता? कहा- ‘तंबू में रखी दो गुड़ियों..
32 साल से तराशे गए पत्थर बढ़ाएंगे राम मंदिर की शोभा-प्रवीण तोगड़िया
प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि,1990 में उन्होंने 8 करोड़ लोगों से सवा रुपया दान के रुप में मांगा था.ये मांग उस वक्त बाबरी मस्जिद के ढहाने से पहले मांगी गई थी तब उन्हीं पैसों से 32 वर्षों तक पत्थर खरीद कर मंदिर के लिए पत्थर तराशने का काम किया गया था.आज जब भव्य प्रभु श्रीराम का मंदिर बन रहा है तो उसमें 32 सालों से तराशे जा रहे पत्थरों को भी लगाया गया है।प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि,22 जनवरी को पूरी दुनिया हिंदू दीपोत्सव कर उत्सव मनाएंगे।
Read more : ‘मणिपुर में सिविल वॉर का माहौल बना हुआ,लेकिन PM नहीं गए’ Rahul gandhi का वार!
24 जनवरी को कारसेवकों के साथ दर्शन करूंगा-प्रवीण तोगड़िया
प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के द्वारा 450 से ज्यादा जिलों में एक लाख से ज्यादा गांव में 8 करोड़ दीप प्रज्वलित कर विजय उत्सव मनाया जाएगा.24 तारीख को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में सभी कारसेवकों को दर्शन के लिए आमंत्रित किया गया है.सभी कार सेवकों का मंदिर के बाहर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया जाएगा.प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि,कार सेवकों के साथ वो भी मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे।
प्रवीण तोगड़िया ने कहा,राम राज्य के लिए भगवान को जैसे 3 हजार करोड़ का भव्य मंदिर मिला है उसी तरह मैं प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करूंगा कि,गरीब हिंदू भाई-बहन के लिए भी 30 लाख पक्के मकान के इंतजाम हो जाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि,हमें रामलला मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण मिला है और इसके लिए हम 21 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे।
Read more : Oppo Reno11 Pro 5G की Sale हुई शुरु, जानें कीमत
‘शंकराचार्य की बात का विरोध करूं इतनी मेरी औकात नहीं’
वहीं शंकराचार्य द्वारा राम मंदिर पर दिए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि,मेरी इतनी औकात नहीं कि,शंकराचार्य की बात का विरोध कर सकूं.वहीं मालदीव को लेकर उनका कहना है कि,मालदीव हमारे लिए सुरक्षा की दृष्टि से खतरा पहुंचा सकता है.चीन हमें घेर रहा है ये सिर्फ मालदीव का मामला नहीं है।