भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ODI सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। जहा दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में एक मैच में पांच विकेट लेने वाली एशिया की पहली महिला गेंदबाज बन गई है।
IND W vs AUS: भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में करो या मरो का मुकाबला खेल रही है। टीम इंडिया को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में टीम ने दमदार आगाज किया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। उसके बाद पहले खेलते हुए कंगारू टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 258 रन ही बना पाई। भारतीय टीम के लिए स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की और 10 ओवर में महज 38 रन देकर पांच विकेट अपने नाम लिए।
दीप्ति शर्मा का पंच…
टीम इंडिया की ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 10 ओवर में महज 38 रन देकर 5 विकेट झटके। एलिसे पेरी, ताहिला मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एनाबेल सुथरलैंड, जॉर्जिया वरेहम उनका शिकार बने। वहीं, पूजा वस्त्राकर को एक सफलता मिली। श्रेयंका पाटिल और स्नेह राणा ने भी 1-1 विकेट लिया। भारतीय महिला क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI मैच में 5 विकेट लिए हैं।
Read more: केरल में हनीमून मनाने पहुंचे ये न्यूलीवेड कपल…
सचिन तेंदुलकर की लिस्ट में बनाई जगह…
दीप्ति शर्मा इस शानदार गेंदबाजी से सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हो चुकी हैं। वे 8वीं ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ वनडे में पंजा खोला। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, मुरली कार्तिक, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, सचिन तेंदुलकर समेत 7 दिग्गज खिलाड़ी ये कारनामा कर चुके हैं। दीप्ति शर्मा ने सिर्फ इस वनडे में ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में भी अपना डंका बजाया था। उन्होने उस दौरान बल्ले से कमाल दिखाते हुए 78 रन की शानदार पारी खेली थी। 259 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की है। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को जिंदा रखना चाहेगी।
दीप्ति ने तोड़ा 41 साल पुराना रिकॉर्ड…
दीप्ति साथ ही अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाली एशियाई गेंदबाज बन गई हैं। इससे पहले 1982 में भारत की सांड्रा ब्रेगैन्जा ने शानदार गेंदबाजी की थी। आइए देखते हैं सभी टॉप स्पेल:-
दीप्ति शर्मा (India) – 5/38
सैंड्रा ब्रैगेन्जा (India) – 4/24
नूशीन अल खदीर (India) – 4/41
रुमेली धर (India) – 4/53
झूलन गोस्वामी (India) – 3/6
शशी गुप्ता (India) – 3/19
श्रेयंका को मिला पहला वनडे विकेट…
अब देखना होगा कि क्या तीन मैचों की सीरीज के इस मैच में भारत जीत के साथ वापसी करेगा और 1-1 की बराबरी कर पाता है या नहीं। टीम इंडिया के लिए इस मैच में दीप्ति के अलावा स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर को भी 1-1 सफलता मिली। वहीं डेब्यूटेंट श्रेयंका पाटिल ने एक विकेट लिया। श्रेयंका ने अपने डेब्यू मैच में कमाल की गेंदबाजी की और 10 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने सेट बैटर फीबी लिचफील्ड का विकेट लिया था।