केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा, शिवराज सिंह चौहान का टिकट पक्का है लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और अगले मंत्रिमंडल में हमारे साथ शामिल होंगे। हाल में हुए मध्य प्रदेश के चुनाव में बीजेपी के जीत के बाद मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद शिवराज के राजनीतिक भविष्य की चर्चा तेज हो गई थी। ऐसे में रामदास अठावले के बयान को कई नजरिए से अहम माना जा रहा है।
Read More:BJP विधायक के खिलाफ मुस्लिम छात्राओं का प्रदर्शन,हिजाब को लेकर स्कूल में की टिप्पणी
‘केंद्र में मिलेगी जगह’
हाल ही में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पू्र्ण बहुमत मिलने के बाद भी शिवराज सिंह चौहान को नजरअंदाज कर सीएम की कुर्सी मोहन यादव को सौंप दी गई। जिसके बाद मध्य प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में पूर्व सीएम शिवराज को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। वहीं कई मंचो पर शिवराज का दर्द छलकते हुए देखा गया।इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बयान देते हुए कहा,शिवराज हमारे साथ आएंगे, लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और दिल्ली आएंगे, हमारे साथ केंद्र की कैबिनेट में शामिल होंगें ऐसे में पूर्व सीएम का लोकसभा टिकट पक्का माना जा सकता है। मुख्यमंत्रियों पर उन्होंने बयान देते हुए कहा जाति के अनुसार सभी को मौका मिलना चाहिए ,एमपी में ओबीसी मुख्यमंत्री,राजस्थान में ब्राह्मण मुख्यमंत्री बनाया गया उन्होंने कहा सभी को मौका मिलना चाहिए इस पर अठावले ने मुख्यमंत्री के चयन पर केंद्र के निर्णय को सही ठहराया। रामदास अपने शायराना अदांज के लिए जाने जाते है,अपने इसी अदांज से संसद में पक्ष और विपक्ष के सांसदों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देने वाले अठावले शिवराज के लिए शायराना अदांज का प्रयोग करते हुए कहा ,”शिवराज सिंह चौहान का लोकसभा में आना पक्का है, इसलिए उनके दुश्मनों को होगा बहुत बड़ा धक्का”
Read More:मोबाइल खरीदने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बैठाया..
शिवराज को पुराना साथी बताया
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले भोपाल दौरे पर पहुंचे और मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बात करते हुए उन्होंने बताया कि,शिवराज सिंह चौहान दिल्ली आएंगे और हमारे साथ मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। पूर्व सीएम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि,शिवराज सिंह चौहान का मध्य प्रदेश के विकास में अहम योगदान रहा है और उनकी लाड़ली बहन योजना ने प्रदेश में सामाजिक न्याय का काम किया है