बिहार संवाददाता- शिव कुमार
सहरसा कोसी बांध के भीतर कोसी नदी के कटाव से विस्थापित एवं प्रभावित परिवार को सहायतार्थ बुधवार को नव निर्माण मंच के तत्वावधान में शंकर चौक,दलहान चौक,धर्मशाला रोड,महावीर चौक, कपड़ापट्टी बाजार में संस्थापक पूर्व विधायक किशोर कुमार के नेतृत्व में भिक्षाटन किया गया।इस भिक्षाटन कार्यक्रम में नितेश दहलान,आशु शंघाई,सोनी दहलान,विकास खेतान एवं गिरधारी भीमसरिया ने नगर के व्यवसायियों से बढ़-चढ़कर सहयोग लिया।
पूर्व विधायक ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद को सरकार में कोई दिलचस्पी…
वहीं आम लोगों ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए यथासंभव नकद रुपये के साथ साड़ी, बच्चों के कपड़े आदि दिए।भिक्षाटन कार्यक्रम को लेकर किशोर कुमार ने बताया कि नगर के लोगों ने इसमें बढ़ चढ़ कर भागीदारी ली। इस दौरान कुल 19,951 रुपये सहयोग राशि के रूप में जमा हुए।उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है।नव निर्माण मंच जरुरतमन्द लोगों की मदद को हमेशा खड़ा रहा है और आज व्यापारियों ने यह सहयोग देकर पुण्य का कार्य किया है।पूर्व विधायक ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद को सरकार में कोई दिलचस्पी नहीं है।इसलिए बार बार आग्रह कर थक जाने के बाद हमने जन सहयोग से मदद के लिए आज लोगों के बीच गए। मैं आज खुद 28 वर्षों बाद लोगों की मदद और जन सहयोग की भावना को बढ़ाने के लिए भिक्षाटन किया।
-वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षक संघ नें स्थापना डीपीओ का किया घेराव…
दो महीने से लंबित वेतन भुगतान को लेकर बुधवार को शिक्षकों के द्वारा स्थापना डीपीओ प्रभात रंजन का घेराव किया गया।जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार झा के घेराव कर रहें शिक्षकों ने कहा कि विगत दो महीने से आवंटन रहने के बावजूद शिक्षकों का वेतन लंबित है। कभी शिक्षकों को कहा जाता है कि समग्र शिक्षा से राशि स्थापना को नहीं भेजी गई है तो कभी कहां जाता है कि प्रखंड से निगेटिव नहीं भेजा गया है। आखिर इसका जिम्मेवार कौन है और जो पदाधिकारी या कर्मी जिम्मेदार है।उनपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती है। महिने के 25 तारीख को शिक्षकों का निगेटिव लिस्ट ज़िले को भेजने का प्रावधान है।
वेतन स्थापना कार्यालय द्वारा भेजा गया…
वही 15 दिन बाद भी प्रखंड से निगेटिव न आने का बहाना बनाकर शिक्षकों का वेतन भुगतान लंबित रखना विभागीय पदाधिकारियों कि सोची समझी एक रणनीति है। ऐसा शिक्षकों के साथ हरेक बार होता रहता है। बैंकों के द्वारा राशि ज्यादा दिनों तक रहने पर मोटा गिफ्ट पदाधिकारियों को दिया जाता है। जिस कारण लगभग हरेक बार आवंटन रहने के वाबजूद भी ससमय शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पाता है। शिक्षकों के प्रदर्शन के बाद जुलाई माह का वेतन स्थापना कार्यालय द्वारा भेजा गया है।अगस्त माह के लंबित वेतन हेतु जिला स्थापना पदाधिकारी द्वारा 2 दिनों का समय लिया गया है।