संवाददाता:मोहम्मद राशिद सैय्यद
Ambedkar News :उत्तर प्रदेश में अंबेडकरनगर के टांडा में अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है।प्रदर्शनकारी किसानों की मांग है कि,उन्हें उनकी अधिग्रहित की गई जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए।भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के नेतृत्व में किसानों द्वारा यह प्रदर्शन किया जा रहा है जहां अपनी मांगों को लेकर अडिग किसान धरने पर बैठे हैं।
Read more :Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में होगा अनेक देशों की संस्कृतियों का संगम, देखने को मिलेगा एकता का प्रतीक!
अंबेडकरनगर में किसानों का विरोध प्रदर्शन
आपको बता दें कि,अंबेडकरनगर के टांडा से आजमगढ़ जाने वाले मार्ग नेशनल हाईवे 233 पर सरकार द्वारा अधिग्रहित की गई किसानों की भूमि का उचित मुआवजा नहीं दिए जाने के कारण भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के किसानों का धरना प्रदर्शन 8 जनवरी से लगातार आज तीसरे दिन भी जारी है।अपनी जमीन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का कहना है कि,जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी को इस संबंध में जानकारी दी गई है लेकिन बार-बार उनकी तरफ से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।
Read more :Aghori: कौन होते हैं ये रहस्यमयी साधु …कैसा होता है इनका स्वभाव, जानें सबकुछ?
भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर कर रहे धरना प्रदर्शन
किसानों को आश्वासन देते हुए प्रशासनिक अधिकारी कुछ दिनों तक इंतजार करने को कहकर टाल-मटोल करते हैं जिस पर किसानों का कहना है कि,अधिकारियों की ओर से सिर्फ आश्वासन देकर गुमराह किया जा रहा है पिछले 2 वर्षों से हम अपनी मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन अब तक अधिग्रहित की गई जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिला।प्रदर्शनकारी किसानों ने अपनी मांग को लेकर अकबरपुर टांडा धर्म नगर ओवरब्रिज के पास इकट्ठे होकर नारेबाजी की प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग है कि,जब तक आवासीय प्रतिकार का भुगतान नहीं हो जाता तब तक धरना प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा।
Read more :Mahakumbh 2025 : कौन है जंगम जोगी… जानें इसके पीछे की रहस्यमयी परंपरा और शिव से जुड़ा अद्भुत सत्य
भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में कर रहे विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि,बीते लगभग 8 वर्षों से भारतीय किसान यूनियन लगातार इस मुद्दे को लेकर अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के कान में जूं भी नहीं रेंग रही है सरकार द्वारा जमीन का अधिग्रहण किया गया लेकिन उसके मुआवजे की आज तक उचित कीमत नहीं दी गई है जिसके कारण हम धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं।प्रदर्शन कर रहे किसानों में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विनय कुमार वर्मा के नेतृत्व में किसानों की यह लड़ाई जारी है उनके साथ प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष लक्षिराम वर्मा,तहसील अध्यक्ष मनोज वर्मा,नगर अध्यक्ष त्रिभुवन मौर्य के साथ सैकड़ों की संख्या में किसान धरना दे रहे हैं जिसमें महिला किसानों की भी अच्छी खासी तादाद देखने को मिली है।